नई दिल्ली: फरवरी महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, फरवरी का महीना साल का सबसे छोटा महीना होता है। इसलिए इसमें दूसरे महीनों के मुकाबले छुट्टियां भी कम होती हैं। इसी वजह से फरवरी में बैंक की छुट्टियां भी कम ही देखने को मिलती हैं। बैंक की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से तय होती हैं और ये किसी खास त्योहार या राज्य से जुड़ी होती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के लिए राज्यों के हिसाब से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है।
फरवरी 2026 में बैंक की प्रमुख छुट्टियां
फरवरी 2026 में बैंक कुछ खास मौकों पर बंद रहेंगे। इनमें लोसर, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और राज्य दिवस/राज्य स्थापना दिवस शामिल हैं। वहीं आरबीआई के नियमों के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को और हर रविवार को बैंक बंद रहते हैं।
पढ़ें फरवरी की छुट्टियों का कैलेंडर
18 फरवरी: सिक्किम में 18 फरवरी को लोसर त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। लोसर, जिसे तिब्बती नव वर्ष भी कहते हैं, सिक्किम में बड़े ही जोश और धूमधाम से मनाया जाने वाला एक खास त्योहार है।
डिजिटल बैंकिंग का करें इस्तेमाल
बैंक छुट्टी वाले दिन आप डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, SMS बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग जैसी सेवाएं मिलेंगी। इन सेवाओं से आप पैसों से जुड़े और दूसरे काम आसानी से कर सकते हैं। आप अपना अकाउंट बैलेंस और स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं, चेक बुक मंगवा सकते हैं, बिल भर सकते हैं, प्रीपेड फोन रिचार्ज कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, होटल और यात्रा के टिकट बुक कर सकते हैं, अपने खर्चों का पैटर्न देख सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। डिजिटल बैंकिंग से चेक रोकना भी बहुत आसान है।



