Spread the love

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत रुदावल पुलिस थाने में धरने पर बैठ गई। उस समय हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया, जब वहां एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने विधायक को तंज भरे शब्दों में कह दिया कि यदि आपका फोटो शूट हो गया हो, तो कुर्सी पर बैठ जाइए। इससे नाराज विधायक के पति ऋषि बंसल और एएसपी के बीच तीखी बहस हो गई। विधायक के समर्थकों ने पुलिस के इस रैवये पर नाराजगी जताई।

एएसपी बोले- फोटोशूट हो गया तो कुर्सी पर बैठ जाइए

दरअसल, यह मामला एक पूर्व विधायक के लोगों पर बसई गांव में राजपूत समाज के लोगों पर हमला करने का बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर राजपूत समाज में गहरा आक्रोश है। समाज के लोगों ने विधायक ऋतु बनावत से मिलकर घटना के बारे में जानकारी दी। राजपूत समाज का आरोप है कि पूर्व विधायक के दबाव में पुलिसकर्मियों ने हमारी महिलाओं के साथ मारपीट की है। इसके विरोध में विधायक रूद्रावल पुलिस थाने पहुंची, जहां धरना देकर बैठ गईं। उनके साथ उनके पति ऋषि बंसल भी थे। इस सूचना पर एएसपी हरिराम कुमावत मौके पर पहुंचे और उन्होंने तंज भरे शब्दों में कहा कि यदि आपका फोटो शूट हो गया हो, तो कुर्सी पर बैठ जाइए।

एएसपी के तंज से नाराज हो गए विधायक के पति

एएसपी हरिराम कुमावत ने कहा कि फोटो शूट हो गया हो तो कुर्सी पर बैठ जाइए। यह सुनकर विधायक के पति ऋषि बंसल नाराज हो गए। उनकी एएसपी के साथ तीखी नोंक झोंक हो गई। इस दौरान विधायक बनावत ने महिलाओं से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम भी गिनाए, हालांकि पुलिस महिलाओं के साथ मारपीट से मना कर दिया। इस दौरान विधायक दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अड़ी हुई थी। बाद मेें जैसे तैसे कर मामला शांत किया गया।