नई दिल्ली: जैसे-जैसे एशिया कप 2025 नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे इसकी एक्साइटमेंट फैंस के बीच में और ज्यादा बढ़ रही है। 9 सितंबर से एशिया कप का 17वां संस्करण दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच यूएई के खिलाफ होना है। लेकिन, इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर को होने वाला मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच हमे एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन, क्या आपको याद है जब पिछली बार टी20 एशिया कप में दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो किस टीम ने बाजी मारी थी? नहीं, आइये आपको बताते हैं।
2022 में हुआ था टी20 एशिया कप में भारत-पाक का आखिरी मैच
दरअसल, एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 2 मुकाबले खेले गए थे। पहला मैच ग्रुप स्टेज में हुआ था, जोकि टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं, इसके बाद जब सुपर 4 में दूसरी और आखिरी बार दोनों टीमें भिड़ी थीं तो पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। भारत और पाक के बीच सुपर 4 का मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था।
टॉस गंवाकर भारत ने की थी पहले बैटिंग
सुपर 4 के मुकाबले में भारत ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग की थी। ऐसे में टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे। विराट कोहली ने सर्वाधिक 60 रन बनाए थे। केएल राहुल और रोहित शर्मा 28-28 रन बनाकर आउट हुए थे। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था। पाकिस्तान के लिए 2 विकेट शादाब खान ने लिए जबकि 1-1 विकेट नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ और मोहम्मद नावाज ने लिया।
पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान ने 182 रन का टारगेट 1 बॉल रहते चेज कर लिया था। पाकिस्तान ने 5 विकेट से यग मुकाबला अपने नाम किया था। मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 71 रन पाकिस्तान के लिए बनाए थे। मोहम्मद नावाज ने 20 गेंदों में 42 रन की तेज पारी खेली थी। अंत में आसिफ अली ने भी 8 गेंदों में 16 रन बनाए थे। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया था।