Spread the love

नई दिल्ली: आईपीएल 2026 की रिटेंशन डेडलाइन वाले दिन राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बड़ी ट्रेड डील पक्की हुई थी। आरआर के लिए लंबे समय तक कप्तानी करने वाले संजू सैमसन चेन्नई चले गए जबकि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स आ गए। इस ट्रेड डील को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। हालांकि, अब चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। उस वीडियो में संजू सैमसन को चेन्नई की आइकॉनिक येलो जर्सी में देखा जा सकता है।

11 नंबर की जर्सी पहनेंगे संजू सैमसन

सीएसके द्वारा जारी की गई वीडियो में संजू सैमसन 11 नंबर की जर्सी पहने हुए नजर आए हैं। ऐसे में इससे साफ हो गया कि संजू आईपीएल 2026 में 11 नंबर की जर्सी पहनेंगे। राजस्थान रॉयल्स के लिए भी सैमसन इसी नंबर की जर्सी पहनते थे। हालांकि, भारतीय टीम के लिए सैमसन 9 नंबर की जर्सी पहनते हैं। भारत के लिए 11 नंबर की जर्सी मोहम्मद शमी पहनते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी नहीं करेंगे सैमसन

सैमसन पिछले पाxच सीजन से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन वह सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2026 में कप्तानी नहीं करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बात की पुष्टि की है कि रुतुराज गायकवाड़ ही टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। रुतुराज 2024 में एमएस धोनी की जगह कप्तान बने थे।पिछले सीजन में जब रुतुराज सीजन के बीच में चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे तो धोनी ने फिर से कप्तानी संभाली थी। हालांकि, अब सीएसके ने यह साफ कर दिया है कि सैमसन और धोनी दोनों के टीम में होने के बावजूद गायकवाड़ गी आगमी आईपीएल सीजन में चेन्नई की कप्तानी करेंगे।

संजू सैमसन का आईपीएल करियर

31 साल के संजू सैमसन ने अब तक आईपीएल में कुल 177 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139.1 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4704 रन बनाए हैं। सैमसन ने आईपीएल में 3 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं।