Spread the love

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अब तक दोनों ही टीमों ने कमाल की गेंदबाजी की है। 2 दिन के भीतर एक-एक बार दोनों टीमें आउट हो चुकी हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पिच कैसा खेल रही है और किस तरह की गेंदबाजी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क ने तो तहलका मचा रखा है। वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए हैं। पहली पारी में स्टार्क ने 7 विकेट झटके। दूसरी में अब तक 2 विकेट ले चुके हैं। दूसरी पारी में हालांकि स्टार्क ने एक शानदार कैच भी लपका, जिसकी वीडियो वायरल हो रही है।

मिचेल स्टार्क ने पकड़ा लाजवाब कैच

दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला ओवर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क डाल रहे थे। स्ट्राइक पर जैक क्राउली थे। उन्होंने 4 गेंद डॉट खेलीं। 5वीं गेंद स्टार्क ने थोड़ी ऊपर डाली, जिसको क्राउली ड्राइव करना चाहते थे। उन्होंने शॉट खेला और गेंद हवा में रही। स्टार्क से गेंद थोड़ी दूर थी। लेकिन, उन्होंने एक हाथ निकाला और गजब का कैच लपक लिया

तेज गेंदबाज के लिए ऐसा कैच पकड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं होता, क्योंकि वह भागकर आ रहे होते हैं। इस तरह जैक क्राउली दूसरी पारी में भी डक पर आउट हो गए। पहली पारी में भी क्राउली खाता नहीं खोल पाए थे और उनको स्टार्क ने ही आउट किया था।