Spread the love

यरुशलम: ईरान के साथ युद्ध के बीच इजरायल को अपने दोस्त भारत से माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल, इजरायली रक्षा बलों (IDF) से शुक्रवार को एक बड़ी चूक हुई है, जब उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ईरान के खतरे को दिखाते हुए एक मानचित्र पेश किया। इजरायली सेना के ऑधिकारिक हैंडल से किए इस पोस्ट में भारत के जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा, जबकि अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखा दिया गया। इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। इजरायल की इस गलती भारतीय यूजर्स को नाराज कर दिया।

भारतीय यूजर्स ने इजरायल को घेरा

भारतीयों ने मानचित्र की इस गलती को पकड़ लिया और इसक लिए आईडीएफ को निशाने पर लेना शुरू किया। कुछ भारतीयों ने तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को टैग करते हुए मांग की कि पोस्ट को हटा दिया जाए और सही मानचित्र के साथ फिर से पोस्ट किया जाए। एक यूजर ने पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘सटीकता को भूल जाइए, यह सच्चाई से कहीं दूर है। इस खेदजनक नोट को पोस्ट करने के बजाय इसे बदला क्यों नहीं जाता? आपको भारत की भावनाओं और हमारे संबंधों को समझने की जरूरत है। देर आए, दुरुस्त आए। प्लीज इसे जल्द से जल्द बदलें।’