Spread the love

सलमान खान की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘दबंग’ के डायरेक्‍टर अभ‍िनव कश्‍यप एक बार फिर चर्चा में हैं। बीते दिनों सलमान पर बेधड़क और बेबुनियाद आरोप लगाने के बाद अब उन्‍होंने शाहरुख खान पर निशाना साधा है। अनुराग कश्‍यप के भाई अभ‍िनव ने ‘किंग खान’ पर तंज कसते हुए कहा है कि शाहरुख खान को दुबई चले जाना चाहिए। डायरेक्‍टर ने सुपरस्टार की आलोचना करते हुए कहा कि वह सिर्फ समाज से ‘लेते हैं’, बदले में कुछ नहीं देते हैं।

‘बॉलीवुड ठिकाना’ से बातचीत में अभिनव कश्‍यप ने शाहरख खान के लिए कहा, ‘यह समाज सिर्फ लेना जानता है, देना नहीं। वे सिर्फ लेते हैं, लेते हैं और और लेते हैं। शाहरुख खान के दुबई वाले घर को ‘जन्नत’ कहते हैं, जबकि यहां वाले को मन्नत कहते हैं। इसका क्या मतलब है? यहां आपकी सारी मन्नतें कुबूल हो गईं। वह और भी दुआएं करते रहते हैं। मैंने सुना है कि वह अपने बंगले में दो मंजिल और बनवा रहे हैं। इसलिए मांग बढ़ रही है। लेकिन अगर आपकी ‘जन्नत’ वहां है, तो वहीं जाकर रहो। आप भारत में क्या कर रहे हैं?’

अभ‍िनव कश्‍यप बोले- क्या तुम मुझे खाना देते हो?

अभिनव कश्‍यप यही नहीं रुके। उन्‍होंने शाहरुख की 2023 में रिलीज फ‍िल्म ‘जवान’ के एक मशहूर डायलॉग पर भी निशाना साधा। कहा, ‘फिर वो फ़िल्मों में ऐसी लाइन्स बोलते हैं कि बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर। हम इन लोगों से क्या बात करें? इन्होंने अपने महल आम आदमी की पहुंच से बाहर बना लिए हैं। मुझे क्या फर्क पड़ता है कि इनकी कुल संपत्ति कितनी है? क्या तुम मुझे खाना देते हो? शाहरुख भले ही बोलने में माहिर हों, लेकिन नीयत उसकी भी गड़बड़ ही है।

कौन हैं अभिनव कश्यप?

अभिनव कश्यप एक राइटर और डायरेक्‍टर हैं। उनका एक परचिय यह भी है कि वह डायरेक्‍टर अनुराग कश्यप के भाई हैं। अभिनव कश्यप ने ‘जंग’ से स्‍क्रीनप्‍ले राइटर के तौर पर शुरुआत की थी। फिर साल 2010 में वह सलमान खान की ‘दबंग’ से बॉलीवुड में बतौर डायरेक्‍टर शुरुआत की। यह सुपरस्‍टार एक्‍टर की पहली 100 करोड़ी फिल्‍म बनी। बाद में अभ‍िनव ने रणबीर कपूर के साथ ‘बेशरम’ फिल्‍म बनाई, लेकिन यह बुरी तरह पिट गई। इसके बाद से ही वह पर्दे से दूर हैं

बेस्‍ट एक्‍टर का नेशनल अवॉर्ड, अब ‘किंग’ की तैयारी

दूसरी ओर, शाहरुख खान की बात करें तो हाल ही 71वें नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स में उन्‍हें ‘जवान’ के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का पुरस्‍कार मिला है। वह इन दिनों एक्शन थ्रिलर ‘किंग’ की तैयारी कर रहे हैं, जो 2027 में रिलीज होगी। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्‍ट कर रहे हैं। जबकि इसमें शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भ्‍ज्ञी नजर आएंगे।