Spread the love

Iran on Ceasefire: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौता हो जाने की बात कही है। अराघची ने स्पष्ट किया कि फिलहाल ऐसा कोई समझौता फाइनल नहीं हुआ है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि ईरान और इजरायल पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। इसे नकारते हुए ईरानी के विदेश मंत्री ने कहा है इजरायल से कोई समझौता नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने इजरायल की ओर से हमले रुकने पर युद्ध रोकने की बात कही है।

डोनाल्ड ट्रंप की सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटे ईरानी विदेश मंत्री की ओर से बयान आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि हमले इजरायल की ओर से शुरू किए गए, ईरान ने सिर्फ बचाव में जवाबी कार्रवाई की है। ऐसे में इस युद्ध को रोकने की जिम्मेदारी भी इजरायल पर है। इजरायल को पहले अपने हमले रोकने होंगे। अगर इजरायल अपनी ओर से अटैक रोकता है तो ईरान भी जवाबी हमले नहीं करेगा।