नई दिल्ली: आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को कम कर दिया है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए उसने यह अनुमान घटाकर 6.4 फीसदी कर दिया है। जबकि दिसंबर में यह 6.9 फीसदी था। वैश्विक अनिश्चितता के कारण यह बदलाव किया गया है। इस महासंकट के चलते कई देशों की आर्थिक विकास दर 2026 में घटने की उम्मीद है। लेकिन, भारत उसमें एक अपवाद है। वित्त वर्ष 2026-27 के लिए भी ओईसीडी ने जीडीपी विकास दर का अनुमान घटाकर 6.6% कर दिया है, जो पहले 6.8% था। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ओईसीडी ने विकास दर 6.3% आंकी है। वहीं, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) का अनुमान 6.5% है।