विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस में हड़कंप मच गया। 30 जनवरी की सुबह से ही 270 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला यह वेरिफाइड अकाउंट सर्च में नहीं दिख रहा है। फैंस को इंस्टाग्राम पर ‘प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है’ का मैसेज मिल रहा था। इस अचानक गायब होने की कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, न ही कोहली की तरफ से, न उनकी टीम की तरफ से और न ही इंस्टाग्राम की तरफ से। यह पता नहीं चल पाया है कि यह जानबूझकर किया गया है, अस्थायी है या कोई तकनीकी गड़बड़ी है।
विराट के भाई का अकाउंट भी गायब
इस रहस्य को और गहराते हुए, विराट कोहली के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी शुक्रवार की सुबह से ही सर्च में नहीं आ रहा था। उनके प्रोफाइल को एक्सेस करने की कोशिश करने वाले यूजर्स को भी वही ‘प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है’ का मैसेज मिला।विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट के गायब होने से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ फैंस ने चिंता जताई, तो कुछ ने अपनी हैरानी जाहिर की। कई फैंस ने विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करके पूछा, ‘भाभी, भैया का अकाउंट कहां गया?’ और उनसे इस बारे में जानकारी मांगी।



