Spread the love

नई दिल्ली: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में अगर सबसे ज्यादा कोई खिलाड़ी लाइमलाइट में रहा तो वो थे विराट कोहली। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बल्ले से तबाही मचाई। उन्होंने वनडे में अपने करियर का 52वां शतक ठोका। विराट ने 120 गेंदों का सामना कर 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। इसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। हालांकि इस मैच की एक वीडियो अब वायरल हो रही है, जिसमें विराट युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के मजे लेते नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली ने लिए यशस्वी जायसवाल के मजे

सोशल मीडिया के एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रही है। उस वीडियो में सभी भारतीय टीम के खिलाड़ी बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े हैं। उस वक्त कोहली यशस्वी के हेयर स्टाइल को देखकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान की मूवी ‘तेरे नाम’ के सॉन्ग ‘लगन लगी’ का फेमस डांस स्टेप करते हैं। बता दें कि जायसवाल ने इस वक्त मिडल पार्टिशन वाला हेयर स्टाइल रखा हुआ है। सलमान खान ने उस मूवी में यही हेयर स्टाइल रखा था, जोकि फिल्म के बाद काफी ज्यादा फेमस हो गया था। आज कल फिर से यह हेयर स्टाइल ट्रेंड में है।

विराट कोहली ने मैच के बाद क्या कहा?

विराट कोहली ने रांची वनडे के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान यह स्पष्ट कर दिया कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अब सिर्फ एक फॉर्मेट, वनडे, तक सीमित है, उससे आगे कुछ नहीं। विराट से पूछा गया कि क्या उनका इरादा सिर्फ वनडे में ही खेलना है, तो उन्होंने कहा, ‘हां, और हमेशा ऐसा ही रहेगा। मैं सिर्फ एक तरह का गेम खेल रहा हूं।’

कोहली ने समझाया, ‘अगर आपने 300 के आस-पास गेम खेले हैं, तो आपको पता होता है कि लंबे समय तक बैटिंग करने की फिजिकल क्षमता कब होती है। जब तक आप बॉल को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं, यह फिजिकली फिट, मेंटली तैयार और एक्साइटेड होने के बारे में है।’ कोहली के इस बयान से स्पष्ट हो गया कि उनका ध्यान वनडे विश्व कप 2027 पर है।