नई दिल्ली: 14 साल के बिहार के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से हर कोई वाकिफ है। वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कम उम्र में सूर्यवंशी ने काफी नाम कमा लिया है। आईपीएल के डेब्यू सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सिर्फ 35 बॉल में ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक ठोक दिया था। यहां से सूर्यवंशी और भी ज्यादा लाइमलाइट में आ गए थे। हाल ही में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने यूएई के खिलाफ 42 बॉल में 11 चौके और 15 छक्के की मदद से 144 रन ठोक डाले थे। लेकिन, अब भारत की घरेलू टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला पूरी तरह से खामोश है।
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सिर्फ 5 रन बनाकर हुए बोल्ड
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बीते 30 नवंबर को बिहार और जम्मू-कश्मीर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला गया। ओपनिंग करने आए वैभव सूर्यवंशी इस मैच में 7 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने गजब बोल्ड मारा। सूर्यवंशी का लेग स्टंप ही उखड़ गया।इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार सूर्यवंशी फ्लॉप हो गए हैं। इससे पहले चंदीगढ़ के खिलाफ 14 तो मध्य प्रदेश के खिलाफ वैभव 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। बता दें कि आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले आरआर ने वैभव सूर्यवंशी को रिटेन कर लिया था।
कुछ ऐसा रहा बिहार और जम्मू-कश्मीर का मैच
जम्मू-कश्मीर ने बिहार के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बना डाले। 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में बिहार की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई और 34 रन से मैच हार गई। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार की यह लगातार तीसरी हार थी।



