Spread the love
भोपाल। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए रविवार को हो रहे मतदान ने पूरे समाज में ऊर्जा और उम्मीद का नया वातावरण बना दिया है। राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों तक मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। इसी बीच अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार धर्मेन्द्र बड़ेरिया (पिछोर) चुनावी चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं, क्योंकि समाज के अलग-अलग वर्गों से उन्हें लगातार व्यापक और सर्वसम्मत समर्थन मिल रहा है।
मतदान से ठीक पहले इंजी. जी.बी. गुप्ता, श्रीमती सीमा गुप्ता, तथा कई वरिष्ठ सदस्य धर्मेन्द्र बड़ेरिया के समर्थन में लगातार सक्रिय रहे। उन्होंने भोपाल और आस-पास के क्षेत्रों में घर–घर जाकर समाजजनों से संवाद किया तथा उनसे आग्रह किया कि वे संगठन की कमान उस नेतृत्व को सौंपें, जो पारदर्शिता, ईमानदारी और समाजसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता हो।
श्रीमती सीमा गुप्ता ने महिला मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “यह चुनाव केवल संगठन के पद का चयन नहीं है, बल्कि आने वाले वर्षों में समाज की दिशा तय करने वाला अवसर है। बड़ेरिया समाज के लिए विश्वसनीय और दूरदर्शी नेतृत्व हैं।
प्रचार के दौरान समाजजनों ने भी बड़ेरिया के पक्ष में स्पष्ट रूप से समर्थन जताते हुए कहा कि वे एकता, संगठन और प्रगतिशील सोच का प्रतीक हैं। कई वरिष्ठों ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में महासभा नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगी और समाज में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
मतदान के चलते सुबह से ही बूथों पर समाजजनों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। पूरा समाज आज की इस निर्णायक प्रक्रिया पर अपनी निगाहें जमाए हुए है। नतीजों का इंतजार बेसब्री से है, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि धर्मेन्द्र बड़ेरिया के प्रति समाज में जो उत्साह और भरोसा दिखाई दे रहा है, उसने चुनावी माहौल को नई दिशा और धार दी है।