नई दिल्ली: सोमवार को शेयर बाजार में ईद की छुट्टी थी और अमेरिका ने 2 अप्रैल को भारत सहित अपने प्रमुख व्यापारिक भागीदार देशों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है। सोमवार को एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली रही। सबसे ज्यादा गिरावट जापान और एशिया के बाजारों में रही। मंगलवार को भारतीय बाजार में भी इसका असर दिख सकता है। लेकिन इस बीच कुछ शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं। इनमें यूनाइटेड स्प्रिट्स, आईजीएल, सुमितोमो केमिकल्स, फोर्टिस हेल्थकेयर और सुदर्शन केमिकल्स शामिल हैं। यूनाइटेड स्प्रिट्स डेली चार्ट पर कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट के कगार पर है। हाल में इसके वॉल्यूम में काफी तेजी देखी गई। आईजीएल का शेयर भी अपने डेली चार्ट पर गिरते ट्राएंगल पैटर्न के ब्रेकआउट के करीब है और इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी उल्लेखनीय तेजी आई है।