Spread the love

भिलाई नगर।  वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा में मिनरल वाटर फैक्ट्री शुरू करने की पहल की है। जहां से धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में लगने वाले पेयजल की नि:शुल्क पेटियां लोगों को उपलब्ध होगी। मिनरल वाटर कांच की छोटी बोतल में 200 मिली,कांच की बड़ी बोतल में 1 लीटर और प्लास्टिक की बड़ी-छोटी बोतलों में लोगों तक आवश्यकता अनुसार पहुंचाया जाएगा। जिस पर रिकेश सेन एमएलए अंकित होगा।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि, वैशाली नगर विधानसभा में गणेश-दुर्गोत्सव सहित अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आयोजकों को एक बड़ी राशि टेंट और बैठक व्यवस्था के लिए हमेशा खर्च करनी पड़ती थी। वैशाली नगर विधानसभा में ऐसे सभी आयोजनों को सूचीबद्ध कर उन्होंने सभी के लिए डोम शेड व मंच की व्यवस्था पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में प्राथमिकता के आधार पर की है।

वैशाली नगर विधानसभा में लगेगी फैक्ट्री

इसी तरह वैशाली नगर विधानसभा में होने वाले धार्मिक, सामाजिक आयोजनों में भंडारा, खान-पान के दौरान स्वच्छ और स्वास्थ्यकर मिनरल वाटर पर बड़ी राशि का खर्च होता है। निर्धन परिवार अपने मांगलिक आयोजनों में पानी के लिए टैंकर आदि की व्यवस्था में संतुष्ट नहीं होते। सामाजिक परिवेश अनुरूप उन्हें भी व्यवस्था में एक बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती है। इसलिए वैशाली नगर विधानसभा में मिनरल वाटर की फैक्ट्री प्रारंभ करने की पहल की जा रही है जहां से क्षेत्रवासियों के आयोजनों में नि:शुल्क मिनरल वाटर दिया जाएगा।