महोबा: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए घोटाले की गूंज भारत सरकार तक पहुंच गई है। क्षेत्रीय सपा सांसद की शिकायत पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महोबा, हमीरपुर जिलाधिकारी से जांच करा रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए है। प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर नटवरलालों ने वन भूमि, तालाब, नदी-नालों समेत अन्य सरकारी जमीनों पर फसल बीमा की पॉलिसी ले करोड़ों रूपये क्लेम हड़प लिया। जांच में घोटाला उजागर होने पर सांसद अजेंद्र सिंह लोधी ने सितंबर माह में फसल बीमा घोटाले को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख पूरे मामले की गहन जांच की मांग की थी।
कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान ने महोबा, हमीरपुर तिंदवारी क्षेत्र से सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी को पत्र भेजकर बताया कि बुंदेलखंड में फसल बीमा में हुए फर्जीवाड़ा की उनकी मांग को राज्य सरकार के संज्ञान में लाया गया है। जिसपर शासन ने महोबा और हमीरपुर डीएम को मामले की जांच करा कृषि सांख्यिकी और फसल बीमा विभाग को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट तैयार करा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं
सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की भलाई लिए संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। केंद्र सरकार तक मामले की गूंज पहुंचने के बाद आने वाले दिनों में मामले में और कार्रवाई के असर दिखने लगे है। कृषि विभाग के बीमा पटल सहायक पर कार्रवाई के बाद भी अब तक मामले में कई नटवरलाल पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए है। गहनता से जांच होने पर कई नाम खुल सकते हैं। कहा कि वह स्वयं एक किसान परिवार से आते हैं और उनका कष्ट समझते हैं। अन्नदाताओं के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



