Spread the love

राजनांदगांव ।  उत्कृष्ट सामाजिक कायों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला समन्वयक यूनिसेफ  विनोद कुमार टेम्बुकर को जम्मू कश्मीर के जम्मू यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय युवा उत्कृष्ट पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।  उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राजनांदगांव जिले से जिला समन्वयक यूनिसेफ  विनोद कुमार टेम्बुकर आमंत्रित रहे। उनके साथ देश के अलग-अलग 15 राज्यों के युवाओं को राष्ट्रीय संस्था लिव फॉर ओदर हेल्पफुल फाउंडेशन द्वारा मुख्य अतिथि डीजीपी जम्मू कश्मीर  एसपी वैद एवं लिव फॉर ओदर हेल्पफुल फाउंडेशन के सीईओ डायरेक्टर  विवेक परिहार एवं अन्य प्रमुख अतिथियों द्वारा सम्मान दिया गया।