Spread the love

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके खत्म होने के बाद वनडे मैचों की शुरुआत होगी। 30 नवंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला होगा। इसके बाद 3 और 6 दिसंबर को भी वनडे मैच खेले जाएंगे। इस सीीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे। हालांकि टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या इस सीरीज से दूर रहेंगे।

टी20 पर रहेगा हार्दिक का फोकस

हार्दिक पंड्या एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे। वह अपनी जांघ की चोट से उबर रहे हैं। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए, वह फिलहाल सिर्फ टी20 फॉर्मेट पर ध्यान देंगे। यह फैसला खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने और उन्हें बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार रखने की रणनीति का हिस्सा है। पीटीआई की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हार्दिक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी। इसके बाद ही वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल पाएंगे।

सूत्र ने बताया, ‘हार्दिक अपनी जांघ की चोट से अच्छी तरह ठीक हो रहे हैं। वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिटर्न टू प्ले फॉलो रूटीन कर रहे हैं। फिलहाल जांघ की चोट से उबरने के बाद उन्हें अपना वर्कलोड बढ़ाना होगा। सीधे 50 ओवर का मैच खेलना जोखिम भरा होगा। टी20 वर्ल्ड कप तक बीसीसीआई मेडिकल टीम और हार्दिक टी20 पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’

जसप्रीत बुमराह भी वनडे से दूर रहेंगे

इसी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिए जाने की संभावना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण नहीं माने जा रहे हैं। अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है।