वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो से फोन पर बात की है। यह बातचीत पिछले सप्ताह के आखिर में हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने अमेरिका में मिलने की संभावना पर चर्चा की। अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने ये जानकारी दी है। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। बातचीत के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार, यह पिछले सप्ताह के आखिर में हुई थी, जो वॉशिंगटन और काराकस के बीच सालों में किया गया सीधा संपर्क है। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला में सैन्य बल के इस्तेमाल की तैयारी कर रहा है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने संभावित बैठक पर चर्चा की। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई योजना तय नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह अमेरिकी राष्ट्रपति और निकोलस मादुरो के बीच पहली आमने-सामने की बैठक होगी। ट्रंप हाल के दिनों में वेनेजेएला के राष्ट्रपति निकालस मादुरो पर हमलावर रहे हैं और उन पर ड्रग तस्करी का आरोप लगाते रहे हैं। वेनेजुएला ने इन आरोपों से इनकार किया है।
वेनेजुएला पर सैन्य हमले की योजना
ट्रंप प्रशासन की तरफ से ऐसे संकेत सामने आए हैं कि वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई की जा सकती है। सितंबर की शुरुआत से अमेरिकी सेना कैरिबियन और लैटिन अमेरिका में कथित तौर पर ड्रग तस्करी में शामिल नावों पर बमबारी कर रही है। आलोचकों ने ट्रंप प्रशासन की इस कार्रवाई को न्यायिक हत्या के बराबर बताया है।
मादुरो को सत्ता से हटाने का प्लान
बीते गुरुवार को राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि अगला हमला वेनेजुएला के अंदर हो सकता है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ‘जमीन आसान है, लेकिन वह बहुत जल्द शुरू होना वाला है।’ ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में वेनेजुएला के कार्टेल ऑफ द सन्स को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है। इसने आरोप लगाया है कि इसे मादुरो लीड कर रहे हैं जबक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इसे चला रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने यह रुख बनाए रखा है कि मादुरो को ऑफिस छोड़ना होगा, हालांकि नई कॉल से पता चलता है कि वॉशिंगटन डिप्लोमेटिक रास्ते भी अपना रहा है।



