Spread the love

केरल की पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकुट्टाथिल पर मलयालम एक्ट्रेस रीनी ऐन जॉर्ज के बाद ट्रांस महिला एक्टिविस्ट अवंतिका ने भी आपत्तिजनक मैसेज भेजने और बातचीत करने का आरोप लगाया है। अवंतिका ने गुरुवार को मीडिया में कहा,

QuoteImage

त्रिक्काकारा उपचुनाव के दौरान एक डिबेट में राहुल से मुलाकात हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई। वे रात 11 बजे के बाद लगातार फोन करते थे और निजी और अश्लील बातें करते थे।

QuoteImage

राहुल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। राहुल ने दावा किया कि उन्होंने कभी कानून या संविधान के खिलाफ काम नहीं किया।

इधर, एक मलयालम चैनल ने एक ऑडियो क्लिप जारी की है जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल ने एक महिला पर गर्भपात का दबाव डाला। इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा- आज के दौर में ऐसे ऑडियो बनाना मुश्किल नहीं है। अगर उनसे कोई गलती हुई है तो वह कानूनी तौर पर जवाब देने को तैयार हैं।

रीनी बोलीं- कांग्रेस नेता तीन साल से खराब व्यवहार कर रहे

बुधवार को एक्ट्रेस रीनी ने कहा था- ‘मैं सोशल मीडिया के माध्यम से उस राजनेता के संपर्क में आई थी। उसका अनुचित व्यवहार तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब मुझे पहली बार उससे आपत्तिजनक संदेश मिले थे।’ उन्होंने कहा था कि इस विवाद के बाद से ही वह ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं।

रीनी ने कहा कि उनका मकसद मीडिया में सुर्खियां बटोरना नहीं, बल्कि एक आपराधिक मानसिकता वाले नेता को बेनकाब करना है। उनका कहना है कि बुधवार रात से कई महिलाओं ने उनसे संपर्क किया और बताया कि उनके साथ भी उसी नेता ने गलत हरकत की थी।

राइटर हनी भास्कर ने भी आरोप लगाए

राइटर हनी भास्करन ने भी फेसबुक पोस्ट में विधायक राहुल पर बार-बार सोशल मीडिया पर मैसेज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शुरू में ट्रैवलिंग को लेकर बात हुई थी, लेकिन उनके बार बार मैसेज आने पर बात नहीं करने का फैसला लिया। उन्हें युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पता लगा कि राहुल ने उनके बारे में गलत बातें कहीं हैं।

कांग्रेस नेता बोले- ऐसे मामले में पार्टी किसी को भी माफ नहीं करेगी

केरल कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि ऐसे मामले में पार्टी किसी को भी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन आरोप गंभीर हैं इसलिए जांच होगी।

उन्होंने कहा कि सीपीआई(एम) से जुड़े कुछ ग्रुप अभिनेत्री पर साइबर बुलिंग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में कोई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा और DYFI ने विरोध प्रदर्शन किया

भाजपा और सीपीआई (एम) की युवा इकाई डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) ने विधायक ममकुट्टाथिल के इस्तीफे की मांग की है। DYFI ने केरल के नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका और वहां से हटने के लिए कहा।

केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि कई महिलाओं ने विधायक पर शिकायत की है, लेकिन कांग्रेस ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने की कोशिश की। ऐसे आरोपी को विधायक बने रहने का अधिकार नहीं है। वहीं, बीजेपी केरल महासचिव अनूप एंटनी जोसफ ने कहा कि जब पार्टी के अंदर ऐसे लोग हैं तो प्रियंका गांधी का नारा लड़की हूं, लड़ सकती हूं खोखला साबित होता है।