बेनोनी: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच यूथ वनडे सीरीज का मैच आज खेला जाएगा। तीन मैच की सीरीज का यह दूसरा अनॉफिशियल वनडे मैच होगा, जिसमें सभी निगाहें भारतीय कप्तान वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी। वैभव ने पहले मैच में कप्तानी की बागडोर संभालकर दुनिया का सबसे कम उम्र अंडर-19 कप्तान बनने का रिकॉर्ड कायम किया था, लेकिन बल्ले से फेल हो गए थे। ऐसे में हर किसी को इस दूसरे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ( Vaibhav Suryavanshi ) के बल्ले से बड़ी पारी निकलने की उम्मीद रहेगी। आगामी अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) को देखते हुए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमें टीम इंडिया ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना रखी है। इस सीरीज का सीधा प्रसारण टीवी पर भी हो रहा है।
पहलै मैच में ऐसी रही थी टीमों की परफॉर्मेंस
पहले मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने डकवर्थ लुइस नियम की मदद से 25 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने हरवंश सिंह पंगालिया के शानदार 93 रन और आरएस अंबरीश के 65 रन की मदद से 300 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। मेजबान साउथ अफ्रीका के लिए जेजे बैसन ने चार विकेट लिए थे, लेकिन वे टीम इंडिया को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक पाए थे। टारगेट का पीछा करते समय अफ्रीकी बल्लेबाज जॉरिक वान स्कालविक ने 72 गेंद में नॉटआउट 60 रन बनाए थे, लेकिन उनकी टीम 27.4 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन ही बना सकी थी और मैच के बीच में ही थमने पर डकवर्थ लुइस नियम के कारण 25 रन से हार गई थी।
कब और कहां खेला जाएगा मैच?
भारत अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ वनडे मैच बेनोनी में खेला जाएगा। यह मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगी।
क्या टीवी पर देख सकते हैं इस मैच को लाइव?
भारत और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीमों का मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट होना था, लेकिन पिछले मैच में ग्राउंड पर तकनीकी खामी का हवाला देकर चैनल ने मैच को टेलीकास्ट नहीं किया था। दूसरे वनडे मैच के लिए भी अभी तक तय नहीं है कि स्टार स्पोर्ट्स इसे टेलीकास्ट करेगा या नहीं।
कहां देखा जा सकता है ये मैच लाइव?
हालांकि यह मैच किसी भी ऑफिशियल ऐप पर लाइव स्ट्रीम नहीं हो रहा है, क्योंकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने किसी को ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर के तौर पर नहीं जोड़ा है। लेकिन दोनों टीमों के बीच पहले वनडे मैच को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने खुद अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल youtube.com/@cricketsatv पर लाइव स्ट्रीम किया था। दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दोपहर 12.30 बजे से अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाने का अपडेट जारी किया हुआ है। ऐसे में इस यूट्यूब चैनल पर आप लाइव मैच देख सकते हैं।



