Asia Cup 2025: रजणी ट्रॉफी चैंपियन, आईपीएल में रनों की बरसात, वनडे वर्ल्ड कप में गेंदबाजों के लिए खौफ तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में करिश्माई प्रदर्शन… अगर इसके बावजूद कोई खिलाड़ी एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके तो जाहिर सी बात है कि सिलेक्टर्स की आलोचना तो होगी ही। यहां बात श्रेयस अय्यर की हो रही है। उनका सिलेक्शन एशिया कप 2025 के लिए नहीं हुआ हो हर कोई हैरान रह गया। इस क्रम में 1983 विश्व कप की विनिंग टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत तो बिल्कुल ही फट पड़े। उन्होंने जोरदार कहा कि अगर यह टीम टी20 विश्व कप के हिसाब से चुनी गई है तो ठीक नहीं है।
उन्होंने एशिया कप टीम में श्रेयस अय्यर के नहीं चुने जाने पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के दिए गए दलील को लेकर कहा- हो सकता है कि हम एशिया कप जीत लें, लेकिन टी20 विश्व कप जीतने का इस टीम के पास कोई मौका नहीं। क्या आप इस टीम को विश्व कप लेकर जाना चाहते हैं? क्या यह आपकी टी20 विश्व कप के लिए तैयारी है? टूर्नामेंट लगभग छह महीने बाद ही खेला जाएगा।
उन्होंने कहा- यशस्वी जायसवाल ने परफॉर्म किया। उन्हें टीम इंडिया में होना चाहिए था। उन्होंने इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन वह क्या कही कर सकते हैं अब? बता दें कि शुभमन गिल को प्रदर्शन आधार पर ही मौका दिया गया और उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान भी बनाया गया।