Spread the love

नई दिल्ली: रतनइंडिया पावर लिमिटेड (RattanIndia Power Ltd) के शेयर में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को इसमें मार्केट खुलने के आधे घंटे में भीतर फिर से जबरदस्त तेजी आ गई। इससे पहले शेयर कल यानी मंगलवार को भी 18 फीसदी तक उछल गया था। 20 रुपये से कम कीमत वाला यह शेयर इस हफ्ते अभी तक 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। इसमें आई तेजी से सभी हैरान हैं।

बुधवार को रतनइंडिया के शेयर में जबरदस्त तेजी आई। मंगलवार को भी इस शेयर में 18 फीसदी की तेजी आई थी और यह 14.32 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को मार्केट खुलने के आधे घंटे के भीतर ही यह 12.70% की तेजी के साथ 16.14 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट देखी गई। सुबह 10 बजे यह शेयर 10.20% की तेजी के साथ 15.78 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

इस हफ्ते 40% से ज्यादा तेजी

इस शेयर में इस हफ्ते यानी सोमवार से लेकर अब तक जबरदस्त तेजी आई है। इस हफ्ते यह शेयर 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। शुक्रवार को यह 11.19 रुपये पर बंद हुआ था। आज यानी बुधवार को यह अधिकतम 16.14 रुपये पर पहुंच गया। ऐसे में यह इस हफ्ते निवेशकों को 44 फीसदी रिटर्न दे चुका है।