Spread the love

दुबई: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के फैंस अपनी टीम से बुरी तरह से नाराज हैं। फैंस के रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जहां उनके फैंस अपनी ही टीम को जमकर सुना रहे है। भारत ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीता और जीत के साथ ही एक ओर जहां भारत में जश्न का माहौल है वहीं पूरे पाकिस्तान में मातम छा गया है। इसी बीच एक पाकिस्तानी फैन का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।

भारत से मिली हार के बाद एक पाकिस्तानी फैन ने टीम इंडिया से रिक्वेस्ट की है कि वह कुछ भी करके एशिया कप में सुपर 4 में होने वाले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम का बॉयकॉट करें ताकि उनकी टीम किसी भी तरह से फाइनल में पहुंच जाए। पाकिस्तानी फैन से जब ये पूछा गया कि फाइनल में भी तो टीम इंडिया से सामना होगा, तो ये फैन कहता है कि फाइनल में हार झेल लेंगे, लेकिन कम से कम फाइनल में पहुंचने का सुख दे दो। इसी बीच एक पाकिस्तानी फैन ने कहा कि वह लंदन से दुबई सिर्फ इस मुकाबले को देखने के लिए लाखों रुपये खर्च करके वहां पहुंचा था और उन्हें फिर से निराशा हाथ लगी है।

टीम इंडिया ने किया डबल बेइज्जत

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को न सिर्फ इस मुकाबले में हारकर बेइज्जत किया है, बल्कि टीम इंडिया ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी के साथ हाथ नहीं मिलाया। मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी टीम हाथ मिलाने के लिए इंतजार करती रही, लेकिन टीम इंडिया ने साफ संदेश दिया कि जिस देश ने हमारे मासूम भारतीय नागरिकों को मारा है उस देश से हम हाथ नहीं मिला सकते। टीम इंडिया के इस कदम के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनकी टीम सिर्फ 127 रन ही बना सकी। इसके बाद टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम किया। टीम इंडिया की जीत में कुलदीप यादव ने सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 विकेट झटके। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।