बुलवायो: साउथ अफ्रीका केशव महाराज की अगुवाई में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की शुरुआत करेगा। पिछले दिनों WTC चैंपियन बनी साउथ अफ्रीकी की टीम के कप्तान टेंबा बावुमा चोटिल हैं। इसके चलते वह जिंबाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज की शुरुआत 28 जून से बुलावायो में होगी। उधर, टी20 ट्राई सीरीज (जिंबाब्वे, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका) के लिए रासी वान डर डुसेन को साउथ अफ्रीका का कप्तान नियुक्त किया गया है।
अगले 14 से 26 जुलाई तक हरारे में होने वाली इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने चार नए चेहरों को मौका दिया है, जिनमें रुबिन हरमन और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। श्रीलंका की टीम भी अगस्त-सितंबर में जिंबाब्वे का दौरा करेगी, जिसमें दो वनडे और 3 टी20 मैच होंगे। साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला गया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने पारी औप 120 रन से जीता था।