Spread the love

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती… यह कहावत इस लड़के पर एकदम फिट बैठती है, जिसे 13 साल पहले तक कोई नहीं जानता था, और स्ट्रगल भरी एक आम जिंदगी जी रहा था। और आज यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में शुमार है। इसने 16 करोड़ में एक ऐसी फिल्म बनाई, जिसने दुनियाभर में बजट से 25 गुना अधिक कमाई क, और रिकॉर्ड बना दिया था। कोई सोच भी नहीं सकता कि जो लड़का कभी गुजारे के लिए पानी की बोतलें बेचता था, वह आज देश के टॉप एक्टर्स में शुमार हो जाएगा।

यहां बात हो रही है ‘कांतारा’ के एक्टर, राइटर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की। उन्होंने फिल्मों की दुनिया में स्पॉटबॉय के तौर पर एंट्री की थी, पर स्टारडम पाने में उन्हें 22 साल से भी ज्यादा लग गए। आज वह शोहरत की बुलंदियों पर हैं और जल्द ही ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘जय हनुमान’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

असली नाम प्रशांत शेट्टी, पानी की बोतलें बेचीं, होटल में काम

ऋषभ शेट्टी एक मिडल क्लास परिवार से हैं। उनका असली नाम प्रशांत शेट्टी है, पर एक ज्योतिषी के कहने पर उन्होंने नाम ऋषभ शेट्टी रख लिया था। वह नहीं चाहते थे कि खर्चे के लिए माता-पिता को परेशान करें। इसलिए वह खुद के गुजारे के लिए सड़कों पर पानी की बोतलें बेचने लगे। ऋषभ शेट्टी ने एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की भी नौकरी की। यहां तक कि चाय पत्ती तक बेची। जो पैसे मिलते, उनसे ऋषभ शेट्टी गुजारा करते थे। हालांकि, ऋषभ का इनमें से किसी भी काम में मन नहीं लगा।

यक्षगान में परफॉर्म करते थे ऋषभ शेट्टी

कॉलेज के दौरान ऋषभ शेट्टी थिएटर करते थे। वह यक्षगान में परफॉर्म करते थे, जोकि एक ट्रेडिशनल लोक नृत्य और ड्रामा का रूप है। यहीं से ऋषभ शेट्टी को एक्टिंग का चस्का लगा। चूंकि वह नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से थे, परिवार में दूर-दूर तक किसी का फिल्मों से नाता नहीं था, तो इसलिए ऋषभ को जानकारी नहीं थी कि कैसे फिल्मों में एंट्री करें।

स्पॉटबॉय से क्लैप बॉय तक…10 साल के स्ट्रगल के बाद पहली फिल्म डायरेक्ट

ऋषभ शेट्टी ने फिर फिल्म डायरेक्शन में डिप्लोमा किया। इस दौरान उन्होंने स्पॉटबॉय से लेकर क्लैप बॉय और असिस्टेंट डायरेक्टर तक… जो भी काम मिले, सब किए और अपने हुनर को तराशते रहे। ऋषभ शेट्टी को साल 2012 में पहला एक्टिंग वाला रोल मिला। फिल्म ‘तुगलक’ में वह विलेन के रोल में नजर आए। इसके बाद दो-तीन और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए, पर बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म मिलने में उन्हें 10 साल लग गए।

ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने जीता था नेशनल अवॉर्ड

ऋषभ शेट्टी ने 2016 में दो कन्नड़ फिल्में डायरेक्ट कीं- ‘रिकी’ और ‘किरिक पार्टी’…इनमें से ‘किरिक पार्टी’ सुपरहिट रही। ऋषभ की डायरेक्टेड फिल्म Koduge: Ramanna Rai ने तो बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।