Spread the love

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अक्सर ये देखा जाता है कि बड़े-बड़े एक्टर या डायरेक्टर के बच्चे उन्हीं की तरह एक्टिंग या डायरेक्शन में अपना करियर बनाते हैं। बॉलीवुड के टर्म में इन्हें स्टार किड भी कहा जाता है। ऐसे कई लोग हैं जो अपने माता या पिता के नाम पर बॉलीवुड में एंट्री मारी और फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें अधिकतर को सफलता नहीं मिल पाई। इन सबकी अपनी अलग-अलग कहानी है, लेकिन एक स्टार किड ऐसे भी हैं जिनके पिता ने कई सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया, लेकिन वह खुद मायानगरी की चमक-दमक से दूर रहे।

इनका नाम है अग्नि चोपड़ा। अग्नि चोपड़ा बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं। अग्नि चोपड़ा मुंबई के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी में उन्हें मिजोरम की तरफ से खेलने मैदान पर उतरे, लेकिन भारत में उन्हें बहुत ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे। इस कारण उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर अमेरिका का रुख कर लिया। अमेरिका में उन्हें मेजर लीग क्रिकेट में ड्राफ्ट किया गया। इस लीग में अग्नि को एमआई न्यूयॉर्क ने 50 हजार डॉलर में खरीदा।