Spread the love

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट में हुए एक और हादसे में घायल युवा का लक भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर जैसा साबित नहीं हुआ है। मेलबर्न में नेट प्रैक्टिस के दौरान हुए हादसे में घायल 17 साल के बेन ऑस्टिन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इससे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में दुख की लहर दौड़ गई है। बहुत सारे क्रिकेटरों ने ऑस्टिन को बेहतरीन टेलेंट बताते हुए इस हादसे पर शोक जताया है। यह हादसा उस समय हुआ था, जब ऑस्टिन मेलबर्न में स्थानीय नेट प्रैक्टिस एरिया में ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन पर बल्लेबाजी करने की तैयारी कर रहे थे। इससे नेट प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग मशीन के उपयोग को लेकर बरती जाने वाली लापरवाही के भी सवाल खड़े हो गए हैं।

हेलमेट पहनते समय आकर लगी घातक गेंद

जानकारी के मुताबिक, ऑस्टिन मेलबर्न के फर्नट्री गली में वॉली ट्यू रिजर्व एरिया में मंगलवार दोपहर बाद नेट प्रैक्टिस के लिए पहुंचे थे। ऑस्टिन ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन पर प्रैक्टिस करने के लिए नेट्स में खड़े होकर हेलमेट पहन रहे थे। उसी दौरान बॉलिंग मशीन से अचानक घातक तेजी से एक के बाद एक गेंद निकलकर नेट्स में आने लगीं। ऑस्टिन के सिर और गर्दन में दो गेंद लगी, जिससे वे बेहोश हो गए।

गंभीर हालत में पहुंचाया गया था अस्पताल

नेट प्रैक्टिस के दौरान मौजूद लोगों ने तत्काल पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से ऑस्टिन को प्राथमिक चिकित्सा दी। उन्हें गंभीर हालत में मोनाश मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। डॉक्टरों की भरपूर कोशिश के बावजूद ऑस्टिन की हालत में सुधार नहीं हुआ और बुधवार को उनका निधन हो गया। ऑस्टिन की टीम फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने गुरुवार सुबह एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की है।

मल्टी टेलेंट प्लेयर थे ऑस्टिन

फर्नट्री क्लब ने कहा है कि इस घटना से पूरा क्रिकेट समुदाय बेहद व्यथित और स्तब्ध है। क्लब ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,’हम बेन के निधन से बेहद व्यथित हैं और उनकी मौत का हमारे पूरे क्रिकेट समुदाय पर गहरा असर हुआ है। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार- जेस, ट्रेसी, कूपर और जैक- के साथ हैं। हम उनके दोस्तों और जो भी ऑस्टिन को खुशदिल इंसान के तौर पर जानते थे, उन सभी से शोक जताते हैं।’ क्लब ने बेन ऑस्टिन को अपना ‘स्टार क्रिकेटर’ बताया है, जो मुलग्रेव और एल्डॉन पार्क क्रिकेट क्लब के लिए भी खेलते थे। साथ ही वेवर्ले पार्क हॉक्स के लिए जूनियर फुटबॉल टीम में भी खेल रहे थे। विक्टोरिया राज्य के शिक्षा मंत्री बेन कैरोल ने कहा कि वे राउविले सेकेंडरी कॉलेज के सभी छात्रों के साथ इस दुख में सहभागी हैं, जहां बेन पढ़ाई कर रहे थे। यह हादसा स्थानीय समुदाय पर सालों तक असर करेगा।

फिल ह्यूजेज की मौत से की गई तुलना

ऑस्टिन की मौत की तुलना ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर फिल ह्यूजेज से की जा रही है, जिनका निधन साल 2014 में क्रिकेट पिच पर हुए हादसे में हो गया था। ह्यूजेज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान बाउंसर पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में सिर के पिछले हिस्से में गेंद लगने से घातक चोट लगी थी। हेलमेट लगाने के बावजूद हुए इस हादसे से ह्यूजेज कोमा में चले गए थे और फिर उनका निधन हो गया था। इस घटना ने क्रिकेट समुदाय पर गहरा प्रभाव डाला था, जिसके बाद हेलमेट को लेकर खास तरह के सुधार लागू किए गए थे, जिसमें सिर के पीछे के हिस्से में हेलमेट के नीचे भी सुरक्षा के उपाय किए गए थे