नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में बीते मंगलवार को चौतरफा बिकवाली होने से बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ने और ग्लोबल बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच ऐसा हुआ था। सेंसेक्स 1,066 अंक लुढ़ककर 83,000 के नीचे फिसल गया जबकि निफ्टी 353 अंक टूट गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी रहने और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से भी निवेशकों की धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,065.71 अंक यानी 1.28 फीसदी लुढ़ककर 82,180.47 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,235.6 अंक फिसलकर 82,010.58 अंक तक आ गया था। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 353 अंक यानी 1.38 फीसदी गिरकर 25,232.50 अंक पर बंद हुआ था। यह घरेलू बाजारों में गिरावट का लगातार दूसरा दिन था। सोमवार को सेंसेक्स में 324.17 अंक की कमजोरी आई थी जबकि निफ्टी 108.85 अंक गिरा था।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से इटर्नल में सबसे अधिक 4.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद बजाज फाइनेंस का शेयर भी 3.88 फीसदी गिर गया था। इसके अलावा सन फार्मा, इंटरग्लोब एविएशन (यानी इंडिगो), ट्रेंट, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर भी नुकसान में रहे थे। एचडीएफसी बैंक सेंसेक्स में शामिल इकलौता ऐसा शेयर रहा, जो बढ़त के साथ बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Deepak Nitrite, Jindal Saw, Hindustan Zinc, JK Cement, Sun TV, Dalmia Bharat और Krishna Institute of Medical Sciences हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।



