नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में बीते गुरुवार को तेजी आई थी। टाटा स्टील और लार्सन एंड टुब्रो में लिवाली के साथ आर्थिक समीक्षा 2025-26 में अगले वित्त वर्ष के लिए 6.8-7.2 फीसदी का ग्रोथ अनुमान जताए जाने से ऐसा हुआ था। सेंसेक्स 222 अंक चढ़ गया था। जबकि निफ्टी में 76 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 221.69 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 82,566.37 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि, सुबह के कारोबार में यह 636.74 अंक टूटकर 81,707.94 अंक तक गिर गया था। वहीं एनएसई का 50 शेयरों निफ्टी 76.15 अंक यानी 0.30 फीसदी चढ़कर 25,418.90 अंक पर बंद हुआ था। सुबह के कारोबार में निफ्टी 25,159.80 अंक तक फिसल गया था।
सेंसेक्स की कंपनियों में से टाटा स्टील ने सबसे ज्यादा 4.41 फीसदी की बढ़त दर्ज की थी। लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में भी 3.66 फीसदी की तेजी आई थी। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक भी फायदे में रहे थे। दूसरी तरफ, एशियन पेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन (यानी इंडिगो), मारुति और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Hindustan Copper, Gujarat Mineral Development Corp, GE Vernova T&D India, ABB India, MRPL, Gland Pharma और eClerx Services शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Asian Paints, InterGlobe Aviation, Maruti Suzuki, Mahindra & Mahindra, TCS, Sun Pharma और HUL के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।



