Spread the love

‘बिग बॉस 17’ के अलावा ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आईं मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को मुंबई में निधन हो गया था, जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गईं। पिता को अंतिम विदाई देते वक्त वह बदहवास दिखीं और फूट-फूटकर रो रही थीं। अब 19 जून को मन्नारा के पिता के लिए एक प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के सितारे पहुंचे। यह प्रेयर मीट एक गुरुद्वारे में रखी गई थी, जिसमें अभिषेक कुमार और सुदेश लहरी भी पहुंचे।

सोशल मीडिया पर कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें अभिषेक कुमार, सुदेश लहरी, सारा अरफीन खान और खानजादी मन्नारा के पिता की प्रेयर मीट में जाते दिखाई दिए। अभिषेक और सुदेश लहरी ने किसी पपाराजी से बात नहीं की, और वो सीधे मन्नारा चोपड़ा के पास पहुंचे। उन्होंने एक्ट्रेस को हिम्मत दी और उनके पिता को श्रद्धांजलि दी।