नई दिल्ली: भारत-साउथ अफ्रीका की सीरीज के बीच सभी निगाहें 16 दिसंबर पर लगी हुई है, जब आईपीएल 2026 का ऑक्शन अबूधाबी में आयोजित किया जाएगा। पिछले महीने 15 नवंबर को सभी आईपीएल टीमों ने अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी थी, जिसके बाद 77 प्लेयर्स के स्लॉट खाली हैं, जिनमें 37 प्लेयर्स विदेशी चुने जाने हैं। इन 77 स्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो रविवार को बंद हो गई है, जिसके बाद आईपीएल काउंसिल ने 1,355 क्रिकेटरों की रजिस्ट्रेशन लिस्ट सभी टीमों के साथ शेयर कर दी है। इसमें सबकी निगाहें 2 करोड़ रुपये के सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले एलीट ग्रुप पर है, जिसमें केवल 45 क्रिकेटरों को जगह दी गई है। इसमें भी खास बात ये है कि केवल 2 ही भारतीय क्रिकेटरों को इस एलीट ग्रुप में रखा गया है। आंद्रे रसल के बाद अब ग्लेन मैक्सवैल के भी IPL 2026 Auction से दूरी बना लेने पर सबसे ज्यादा चर्चा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ( Cameron Green ) की हो रही है।
हर टीम को चुनने हैं अधिकतम 25 प्लेयर्स
आईपीएल के 19वें सीजन के लिए हर टीम को अधिकतम 25 प्लेयर्स का स्क्वॉयड फाइनल करना है, जिसमें रिटेन किए गए खिलाड़ी भी शामिल हैं। IPL गवर्निंग काउंसिल ने 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन के लिए सभी टीमों को रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1,355 प्लेयर्स में से अपनी विश लिस्ट तैयार करने को कहा है। हर फ्रेंचाइजी को 5 दिसंबर तक अपनी शॉर्टलिस्ट काउंसिल को सौंपनी है।
दो ही भारतीयों को मिली है लिस्ट में जगह
सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले एलीट ग्रुप में केवल दो भारतीय क्रिकेटरों को जगह मिली है। इनमें पिछले सीजन में 23.5 करोड़ रुपये की रकम पाकर सभी को चौंकाने वाले वेंकटेशन अय्यर ( Venkatesh Iyer ) शामिल हैं, जिन्हें इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रिलीज कर दिया है। इसके अलावा दूसरा नाम लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ( Ravi Bishnoi ) का है, जिन्हें पिछले साल लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। लेकिन IPL 2025 में खराब परफॉर्मेंस के बाद इस बार LSG ने बिश्नोई को रिलीज कर दिया है।
कैमरन ग्रीन पर रहेंगी सबसे ज्यादा निगाहें
IPL 2026 Auction में सबसे ज्यादा चर्चा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की हो रही है। ग्रीन कमर की चोट के कारण IPL 2025 Mega Auction में शामिल नहीं हो सके थे, लेकिन इस बार यह ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर टीमों का प्राइम टारगेट माना जा रहा है। खासतौर पर ग्रीन को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच सबसे ज्यादा फाइट होने के आसार हैं, क्योंकि इन्हीं दोनों टीमों के पास सबसे बड़ा पर्स मौजूद है। KKR के पास 64.3 करोड़ रुपये और CSK के पास 43.4 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। दोनों ही टीमों के पास ओवरसीज प्लेयर स्लॉट भी खाली है। केकेआर ने वेस्टइंडीज के दिग्गज आंद्रे रसल को रिलीज किया है, तो सीएसके के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर हुई डील में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरैन (Sam Curran) को देने के कारण यह जगह खाली हो गई है। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को भी रिलीज किया है। रसल और अय्यर को रिलीज करने के चलते उसके पास बहुत मोटी रकम बची है और उसे बढ़िया ऑलराउंडर की जरूरत भी है। केकेआर को 12 प्लेयर्स खरीदने हैं, जिनमें से 6 विदेशी रहेंगे। अब देखना है कि इतने प्लेयर्स को खरीदते समय शाहरुख खान की टीम नीता अंबानी की टीम से कहां तक टक्कर ले सकती है
यह है 2 करोड़ बेस प्राइस की पूरी प्लेयर लिस्ट
रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कूपर कोनॉली, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मुश्तफिजुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बेन्टन, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टायमल माइल्स, जैमी स्मिथ, फिन एलन, मिचेल ब्रेसवैल, डेवन कॉन्वॉय, जैकब डफी, मैट हेनरी, कायले जैमिसन, एडम मिलने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूकी, रचिन रविंद्र, गेराल्ड कोएत्जे, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे, रिली रोसॉऊ, तबरेज शम्सी, डेविड विज, वानिदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, महीश ठीकशाना, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ।



