Spread the love

सिंगर कुमार सानू की एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य अपनी शादी और तलाक के कई साल बाद सामने आई हैं और खुलकर बोल रही हैं। उन्होंने हाल ही में कई सारे इंटरव्यूज दिए और ऐसी-ऐसी बातें निकालीं जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। रीटा ने कुमार सानू और उनके परिवार की धज्जियां उड़ाकर रख दिया। अब नए इंटरव्यू में रीटा ने जो खुलासे किए हैं वो चौंकाने वाले हैं।

रीटा भट्टाचार्य ने विरल भयानी को दिए इंटरव्यू में कहा, ’31 साल मैंने और मेरे तीनों बच्चों ने हमने जो बर्दाश्त किया, हमने जो तकलीफें देखें, हमने जैसे जिया। कुमार सानू के भाई की बेटी, उनका सेकंड ब्रदर, उनका लड़की, वो लोग मेरे बच्चे जैसे हैं। मैं जब गई थी सब छोटे-छोटे बच्चे थे। आज उन लोगों को देखकर मुझे बहुत दुख होता है। बहुत तकलीफ होती है। उनको सानू जी अपने पास लेके रखा था। और वो बच्ची उस सानू के ड्राइवर के साथ चली गई थी। शादी कर लिया था। जिनका यह रिकॉर्ड है।’

कुमार सानू की पत्नी ने लगाए इल्जाम

रीटा ने कुमार सानू के परिवार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उसकी बड़ी बहन आई और वो एक डेंजर लेडी है। मैं उनका भी वीडियो मेरे पास है आपको मैं दिखाऊंगी। उनका नाम है मीना कुमती। मेरे बच्चों का सेल्फ रिस्पेक्ट है। मेरे बच्चे अपने आप मेरे साथ बड़े हुए। वो कुमार सानू का पार्ट नहीं हैं। कुमार सानू ने कुछ नहीं किया मेरे बच्चों के लिए। मैंने आपको कहा ना हमारा डॉक्टर बंद कर दिया, दूध बंद कर दिया, मेरे बेटे का खाना बंद कर दिया।’

कोर्ट में होती थी दुर्गति

उन्होंने कहा, ‘खाली मैं ही तकलीफ खुद बर्दाश्त करके निकल गई। लेकिन जो अय्याशी किया उस टाइम, जिसका हनीमून चल रहा था। आज उनको देखो कहां चुपचाप बैठे हैं। ये भी तो एक बहुत बड़ा सवाल है। जब वो मुझे कोर्ट में लेकर गया था। उसी तारीख में, उस टाइम उनकी अलग जिंदगी चल रही थी। तो मुझे तो एक बहुत बड़ा सवाल मिला कि किसने किसे टॉर्चर किया था। इंडस्ट्री में भी सबको समझ में आ गया था कि किसने किसके ऊपर किया था।’

जब बेटे जान को दिया जन्म

रीटा ने कहा, ‘मैंने जान को जन्म दिया 15 अप्रैल को। आप सोचिए कि ये पति मुझे इतना टॉर्चर कर रहे थे। उस टाइम मैं कैसे जी पाई? मेरे दोनों बच्चे मेरे दोनों साइड पे बैठे रहते थे। इन लोगों ने मेरा पूरा प्रेगनेंसी में मुझे खाना नहीं दिया। इनकी जो छोटी दीदी मैंने जिसको बोला जो अपना बॉयफ्रेंड लेकर मेरे घर पर भागकर आई थी। उसको कुमार सानू ने बहुत हेल्प किया। क्योंकि ना इसको अपने बच्चों का परवाह है ना उसको अपने बच्चों का परवाह है। इन्होंने ये काम किया मेरे बच्चों के साथ। उसकी छोटी दीदी तीनों बच्चों को छोड़कर चली गई।’