नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका की टीम हाल ही में भारत के दौरे पर थी। जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। यह टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गया था। साउथ अफ्रीका ने भारत पर 30 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। अब आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस पिच को लेकर फैसला सुनाया है।
आईसीसी ने कोलकाता की पिच को बताया संतोषजनक
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने कोलकाता की पिच को संतोषजनक बताया है। बता दें कि यह टेस्ट 14 से 16 नवंबर तक चला था। इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी। पूरे मैच में 22 विकेट स्पिनर्स ने ली थीं। साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर ने दोनों पारी मिलाकर 8 विकेट लिए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।



