Spread the love

चेन्नई, तमिलनाडु में एक स्पेशल सब-इंस्पेक्टर (SSI) ने महिला पुलिस अफसरों के टॉयलेट में हिडन कैमरा छिपा दिया। घटना का पता तब चला जब महिला पुलिसकर्मियों ने टॉयलेट में एक मोबाइल फोन देखा। जांच में पता चला कि मोबाइल आरोपी SSI का था।

वह टॉयलेट के अंदर महिला पुलिसकर्मियों का वीडियो बना रहा था। घटना शनिवार की है। हैरानी की बात यह है आरोपी ने रामनाथपुरम जिले के परमकुडी में घटना को उस समय अंजाम दिया जब वहां मुख्यमंत्री एमके स्टालिन स्वतंत्रता सेनानी त्यागी इमैनुएल सेकरन के मणि मंडपम का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था आरोपी

CM के कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में राज्य के अलग-अलग इलाकों से महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था। आरोपी SSI परमकुडी नगर पुलिस थाने में तैनात था और मणि नगर चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था।

इसी जगह पर तंजावुर क्षेत्र की महिला पुलिसकर्मी भी तैनात थीं। पुलिस के अनुसार, महिला पुलिसकर्मियों ने टॉयलेट में एक मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड होते हुए देखा। परमाकुडी पुलिस के अनुसार, मोबाइल फोन से कुछ महिला पुलिस अफसरों के वीडियो भी मिले हैं।

महिला पुलिसकर्मियों की शिकायत के आधार पर परमाकुडी महिला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर रामनाथपुरम जेल में डाल दिया गया।