Spread the love

संभाजी महाराज के शौर्य और औरंगजेब के जुल्‍म की दास्‍तान ‘छावा’ का जोश अब ठंडा पड़ने लगा है। एक महीने से बॉक्स ऑफिस शेर की तरह गरज रही यह फिल्‍म अब कमाई में ठंडी पड़ने लगी है। हालांकि, विक्की कौशल की इस पीरियड ड्रामा की कमाई अभी भी करोड़ों में है, लेकिन बीते सोमवार से यह साफ दिखने लगा है कि कमाई की रणभूमि में लंबी लड़ाई के बाद अब यह थकने लगी है।