Spread the love

राजनांदगांव। शासन की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत छुरिया विकासखंड के ग्राम हालेकोसा में घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। ग्राम हालेकोसा की निवासी कान्ति बाई के घर अब नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है। कान्ति बाई ने बताया कि पहले गांव में पानी की बहुत समस्या थी। पानी के लिए दूर के हैंडपंप और कुएं तक जाना पड़ता था। विशेषकर गर्मी के मौसम में काफी कठिनाई होती थी। बरसात के मौसम में स्वच्छ जल नहीं मिलने से बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो जाता था, लेकिन जल जीवन मिशन के आने के बाद अब उनके घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ पानी मिल रहा है। जल जीवन मिशन के आने से महिलाओं का श्रम कम हुआ है और परिवार के स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है। ग्राम हालेकोसा के ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन से गांव में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है। शासन की इस जनकल्याणकारी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है। ग्रामवासियों ने जल जीवन मिशन योजना के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।