नई दिल्ली: मेंस राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में इंडिया ए का सामना पाकिस्तान ए से बीते 16 नवंबर को दोहा में हुआ। इस मैच को पाकिस्तान ए ने 8 विकेट से जीत लिया। उन्होंने इंडिया ए को एकतरफा मैच में हरा दिया। पाकिस्तान ए के खिलाड़ी ने इस मैच में इंडिया ए के नमन धीर से बदतमीजी भी की, जिसका वीडियो भी सामने आ रहा है।
नमन धीर को आउट करने के बाद सान मसूद ने की गंदी हरकत
दरअसल, इंडिया ए की पारी का 9वां ओवर पाकिस्तान ए की तरफ से साद मसूद डाल रहे थे। उनके ओवर की चौथी गेंद पर नमन धीर आउट हो गए। नमन के आउट होने के बाद साद ने सारी हदें पार कर दी। उन्होंने नमन को देखकर गुस्से में बाहर जाने का इशारा किया। इस पूरे मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कुछ ऐसा रहा मैच का बाल
पाकिस्तान ए के कप्तान इरफान खान ने इंडिया ए के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंडिया ए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने तेज गति से 45 रन बनाए। नमन धीर 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। पाकिस्तान ए के लिए सर्वाधिक 3 विकेट शाहिद अजीज ने लिए। 2-2 विकेट साद मसूद और माज सदाकत ने लिए। 1-1 विकेट उबैद शाह, अहमद दानियाल और सूफियान मुकीम ने लिया।



