नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के अगले सीजन का वेन्यू और शेड्यूल 26 नवंबर को तय होने की उम्मीद है। बता दें कि 27 नवंबर को महिला प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन दिल्ली में होने वाला है। हालांकि, ऑक्शन के एक दिन पहले टूर्नामेंट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है, जिसमें वह अगले एडिशन का शेड्यूल और वेन्यू पक्का करेंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई को बताया, ‘हम महिला प्रीमियर लीग के अगले एडिशन के वेन्यू और फिक्स्चर फाइनलाइज करने के लिए 26 नवंबर को मीटिंग करेंगे।
7 जनवरी से शुरू हो सकता है डब्ल्यूपीएल
क्रिकबज के मुताबिक, महिला प्रीमियर लीग 2026 दो वेन्यू पर खेला जाएगा। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में आयोजित आगमी डब्ल्यूपीएल का सीजन आयोजित हो सकता है। महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज 7 जनवरी से हो सकता है जबकि 3 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा।
यूपी वॉरियर्स के पास निलामी में सबसे बड़ा पर्स
यूपी वॉरियर्स 14.5 करोड़ रुपये की सबसे बड़े पर्स के साथ निलामी में उतरेगी। उसके बाद गुजरात जायंट्स 9 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है। आरसीबी के पास 6.15 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास 5.75 करोड़ रुपये बचे हैं। दिल्ली कैपिटल्स, जिसने अपनी कप्तान मेग लैनिंग को लगातार तीन फाइनल में पहुंचाने के बाद रिलीज़ कर दिया था, 5.7 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी।



