नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी रोबोटैक्सी लॉन्च कर दी है। मस्क ने लगभग दस साल पहले इसका वादा किया था। अब टेस्ला ने इसे ऑस्टिन की सड़कों पर उतार दिया है। यह इलेक्टिक वीकल बनाने वाली दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कार कंपनी के लिए एक नए युग की शुरुआत है। रविवार को कंपनी ने अपनी ड्राइवरलेस टैक्सी सर्विस शुरू कर दी। शुरुआत में कुछ ही गाड़ियां चलेंगी। ये गाड़ियां शहर के कुछ खास इलाकों में ही चलेंगी।
टेस्ला ने अपनी इस खास सर्विस के लिए कुछ खास लोगों को चुना है। ये लोग टैक्सी में सफर करेंगे और अपनी राय देंगे। आम लोगों को अभी इंतजार करना होगा। इस शुरुआत का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार था। उन्हें उम्मीद है कि इससे कंपनी की बिक्री बढ़ेगी। हाल ही में टेस्ला की बिक्री में गिरावट आई थी। कंपनी की सीईओ एलन मस्क को लेकर लोगों में नाराजगी भी थी।