Spread the love

सत्तर और 80 के दशक की इस मशहूर एक्ट्रेस ने अपने करियर में खूब हिट फिल्में दीं और काफी नाम कमाया…और फिर करियर के पीक पर अचानक ही शादी करके फिल्में छोड़ दीं और सबको चौंका दिया था। जहां इस एक्ट्रेस का करियर खूब सुनहरा रहा, वहीं निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे। एक समय तो ऐसा भी आया कि पति से तलाक हो गया और बेटी की कस्टडी पाने के लिए इसे साधु-संतों तक की मदद लेनी पड़ी थी। पता है ये एक्ट्रेस कौन है?

इस एक्ट्रेस को करियर की शुरुआत में इसे क्लब में डांसर के रूप में काम करना पड़ा और जब फिल्मों में आई, तो इसकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप रही थीं। और फिर देखते ही देखते 70s की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई थी। इसने फिर कई बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स संग काम किया और हिट फिल्में दीं।

रीना रॉय, पिता मुस्लिम और मां हिंदू, ये था असली नाम

ये हैं एक्ट्रेस रीना रॉय, जिनका असली नाम सायरा अली है। उनके माता-पिता सादिक अली और शारदा राय भी एक्टर्स रहे और फिल्मों में काम कर चुके थे। पर कुछ समय बाद ही रीना रॉय के माता-पिता का तलाक हो गया। तलाक के बाद रीना रॉय और उनके भाई-बहन मां के साथ रहने लगे। मां ने पति से अलग होने के बाद तीनों बच्चों का नाम बदल दिया। उन्होंने एक्ट्रेस का नाम सायरा अली से बदल रूपा रॉय रख दिया, और फिर वह फिल्मों में आने के बाद रीना रॉय बन गईं।

रीना रॉय का करियर, ऐसे मिला स्टारडम

डायरेक्टर बी.आर. इशारा ने रीना रॉय को फिल्मों में लॉन्च किया। उन्होंने अपनी फिल्म ‘नई दुनिया नए लोग’ में रीना को कास्ट किया, जो 1973 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने रीना को फिल्म ‘जरूरत’ में कास्ट किया और इसी दौरान उनका नाम रूपा रॉय से बदलकर रीना रॉय कर दिया। लेकिन रीना रॉय की किस्मत साल 1976 में चमकी, जब उनकी दो फिल्में ‘नागिन’ और ‘कालीचरण’ रिलीज हुईं और सुपरहिट रहीं। रीना रॉय रातोंरात स्टार बन गई थीं।

रीना रॉय का शत्रुघ्न सिन्हा संग अफेयर, मिला धोखा

‘कालीचरण’ के दौरान ही रीना रॉय का शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर शुरू हो गया था। तब तक दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके थे। बताया जाता है कि रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा का सात साल अफेयर रहा और दोनों का ब्रेकअप हो गया। बताया जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा बेशक रीना से प्यार करते थे, पर वह उन्हें पत्नी बनाकर घर नहीं लाना चाहते थे। एक तो वह क्लबों में डांस करती थीं और मुस्लिम पिता की बेटी थीं।

रीना रॉय संग रिश्ते पर यह बोले थे शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर रीना रॉय को धोखा देकर एक्ट्रेस पूनम चंदिरामनी से शादी कर ली। राजीव शुक्ला को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय संग अफेयर पर कहा था, ‘होता है कभी जीवन में। इंसान कभी ऐसे मोड़ पर आके खड़ा हो जाता है, जहां फैसला करना बहुत मुश्किल होता है। पर जब फैसला कर लिया जाता है तो शायद वो सबके हक में नहीं होता।’

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी और मनमुटाव

रीना बुरी तरह टूट गई थीं और फिर उन्होंने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली। शादी के बाद वह बेटी की मां बनीं, जिसका नाम उन्होंने सनम रखा। लेकिन कुछ समय बाद ही रीना रॉय और मोहसिन खान की शादी आजमाइश में पड़ गई। मोहसिन खान ने हिंदी फिल्मों में किस्मत आजमाई थी, पर वह असफल रहे। उधर रीना शादी के बाद वापस फिल्मों में आना चाहती थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी पर रीना रॉय और मोहसिन खान के बीच तल्खी आ गई।

इस कारण हुआ था रीना रॉय और मोहसिन खान का तलाक

रीना रॉय ने इस बारे में हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ को बताया था कि मोहसिन चाहते थे कि वह उनके साथ लंदन शिफ्ट हो जाएं और ब्रिटिश की नागरिकता ले लें, पर वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। मोहसिन पहले ही बेटी को लेकर लंदन चले गए थे। उन्हें लगा कि रीना रॉय बेटी के लिए लंदन आ जाएंगी, पर बात नहीं बनी।

बेटी को वापस लाने से लिए ली थी बाबाओं और संतों की मदद

कुछ समय बाद रीना रॉय और मोहसिन खान का तलाक हो गया। शुरुआत में मोहिसन खान को बेटी की कस्टडी मिली, लेकिन रीना ने बेटी को पाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। रीना ने बताया था कि बेटी को वापस पाने के लिए उन्होंने साधु-संतों की मदद ली थी।