Spread the love

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन शुरू होने में करीब 3 सप्ताह का ही समय बचा है, लेकिन बांग्लादेश का भारत में आकर अपने मैच खेलने से इंकार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC ) के वेन्यू श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग खारिज करने के बावजूद बांग्लादेश ने इसे राष्ट्रीय अस्मिता का मुद्दा बताकर मामला और ज्यादा उलझा दिया है। इस विवाद में पाकिस्तान भी अपनी रोटियां सेंकने आ गया है और बांग्लादेश के मैच श्रीलंका के बजाय अपने यहां कराने का ऑफर दे दिया है। आईसीसी ने बांग्लादेश को उसके मैच कोलकाता और मुंबई के बजाय दो अन्य वेन्यू पर कराने का ऑफर देने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को इस मामले में फाइनल फैसला हो सकता है।

1. बीसीबी ने फिर से लिखा है आईसीसी को पत्र

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को फिर से पत्र लिखा है। इसमें अपनी टीम के सारे मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग को दोहराया गया है। भारत-बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के बीच बीसीबी ने एक बार फिर अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता जताई है। साथ ही यह भी कहा है कि वह मौजूदा हालात में अपनी टीम को भारत भेजने के लिए तैयार नहीं है।

2. आईसीसी ने दिया है भारत में ही दो नए वेन्यू का ऑफर

आईसीसी ने बांग्लादेश की मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग को फिर से खारिज कर दिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने साफ कहा है कि 7 फरवरी को शुरू हो रहे टूर्नामेंट से ठीक पहले मैचों को दूसरी जगह ले जाने में लॉजिस्टिकस से जुड़ी मुश्किलें हैं। आईसीसी ने श्रीलंका के बजाय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारत में हो दो नए वेन्यू का ऑफर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने चेन्नई और केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने तिरुवनंतपुरम में बांग्लादेश के मैच कराने पर सहमति दी है।

3. बीसीबी पहले सरकार से लेगा हरी झंडी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल भारत में किसी दूसरे वेन्यू पर मैच शिफ्ट करने को लेकर सहमति नहीं दी है। बीसीबी के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने सिलहट में मीडिया से कहा है कि उन्हें पहले अपनी सरकार से इजाजत लेनी होगी। इस्लाम ने कहा,’आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप से जुड़े फैसले हम अकेले नहीं ले रहे हैं। हम सरकार के साथ बातचीत करेंगे और फिर फैसला लेंगे। तब तक हम अपनी मांग पर डटे हुए हैं।’ दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश सरकार भी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सुरक्षा को लेकर भारत सरकार के साथ सीधी बातचीत कर सकती है। हालांकि अभी तक दोनों ही सरकार की तरफ से ऑफिशियली ऐसा कोई इशारा नहीं किया गया है।

4. चेन्नई में पहले से ही 7 मैच का आयोजन

चेन्नई के चेपक में पहले से ही टी20 वर्ल्ड कप के 7 मैच आयोजित हो रहे हैं, जिनमें सुपर-8 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच संभावित अहम मैच भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, टीएनसीए के अधिकारियों ने चेपक में 8 पिच होने के चलते अतिरिक्त मैच कराने में कोई दिक्कत नहीं होने की बात कही है। इसके बावजूद वहां मैच शिफ्ट करते समय यह देखने लायक होगा कि किसी मैच को वहां से कोलकाता या मुंबई शिफ्ट किया जाता है या नहीं।

5. पाकिस्तान ने जबरन अड़ा दी है टांग

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे इस विवाद का पाकिस्तान लाभ उठाने की कोशिश में है। पाकिस्तान ने जबरन टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी में घुसने की कोशिश शुरू कर दी है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के विवादित चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश के मैच श्रीलंका के बजाय अपने देश में कराने का प्रस्ताव ICC को दिया है। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी ने इस बारे में आईसीसी चेयरमैन जय शाह से बात की है। हालांकि आईसीसी की तरफ से इस बात की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।