आजकल फिल्मों में 1-2 करोड़ फीस मायने नहीं रखती। क्योंकि ये बात अब 200 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स एक फिल्म के लिए अब मोटा पैसा चार्ज करते हैं। साथ ही फिल्म के प्रॉफिट में भी अपना हिस्सा लेते हैं। मगर ये एक्टर 1990 के दशक में जितनी फीस लेता था, उससे ज्यादा ही मेकर्स ने ऑफर किए थे और वह उस समय 1 करोड़ फीस लेने वाला पहला एक्टर बनने वाला था। कौन है, आइए बताते हैं।
अपने दमदार अभिनय, आवाज और कद-काठी के लिए दिलों पर राज करने वाले ‘सौदागर’ ने पांच दशकों से भी ज्यादा समय तक इंडस्ट्री पर राज किया है। इनका नाम अमिताभ बच्चन है। उन्होंने जया प्रदा के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘ आज का अर्जुन ‘ के लिए मोटी फीस ली थी। इस मूवी को केसी बोकाड़िया ने डायरेक्ट किया था और प्रोड्यूसस भी। सुरेश ओबेरॉय, किरण कुमार और अमरीश पुरी जैसे खलनायकों से सजी ये फिल्म जब थिएटर्स में ये उतरी तो इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे।
अमिताभ बच्चन की ‘आज का अर्जुन’ में फीस
एक वक्त था, जब अमिताभ बच्चन के साथ कोई काम नहीं करना चाहता था। क्योंकि उनकी बैक-टू-बैक कई फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। लेकिन उसके पहले जब स्टाडरम चरम पर था तो केसी बोकाड़िया ने ‘आज का अर्जुन’ में उनको कास्ट किया था और इसके लिए बतौर फीस 1 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया था, जो उस वक्त किसी एक्टर ने नहीं चार्ज की थी।
अमिताभ बच्चन लेते थे 70 लाख फीस
केसी बोकाड़िया ने ‘प्रभात खबर’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि व एक प्रोड्यूसस के तौर पर काम कर रहे थे और आज का अर्जुन उनकी बतौर डायरेक्टर पहली मूवी थी। सदी के महानायक के मैनेजर नहीं चाहते थे कि एक्टर केसी की फिल्म में काम करें क्योंकि उन्होंने इसके पहले किसी फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया था। उन्होंने बताया कि मैनेजर ने उनसे कहा था कि अमित जी 80 लाख रुपये फीस लेते हैं लेकिन प्रोड्यूसर जानते थे कि वह झूठ बोल रहे हैं। बिग बी 70 लाख रुपये चार्ज करते थे।
अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई 1 करोड़ फीस
केसी बोकाड़िया ने बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की फीस कम करने के बजाय, उनको बढ़ाकर ऑफर की थी। उन्होंने बिग बी को 1 करोड़ रुपये ऑफर किया था। ‘मैनेजर को लगा कि वह 80 लाख बताएगा तो मैं फिल्म में अमित जी को नहीं लूंगा और पीछे हट जाऊंगा। लेकिन मैं उनके साथ काम करने के लिए एक्साइटेड थे। मैंने कहा कि अगर इतना ही है तो मैं उनको एक करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हूं।’
‘आज का अर्जुन’ का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अमिताभ बच्चन ने ‘आज का अर्जुन’ करने के लिए हां कह दी लेकिन सिर्फ 70 लाख रुपये लिए। क्योंकि वह उतनी ही फीस लेते थे। फिल्म बनी और रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। 3.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने भारत में 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। दुनियाभर में इसने कुल 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।



