नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इरफान आए दिन फैंस के लिए अपनी वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं। रिटायरमेंट के बाद पठान कॉमेंटरी करते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय भी देते रहते हैं। पठान भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी कॉमेंटरी कर रहे हैं। भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।इरफान पठान उसमें अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। पठान किसी शेफ के साथ उस वीडियो में खड़े हैं और ट्रिक करते हुए अंडे तोड़ रहे हैं।इरफान ने अंडे को शेफ के अंदाज में तोड़ने की कोशिश की। ऐसे में अंडा टूटकर तवे पर फैल जाता है। इसके बाद उनके दोनों बच्चे इमरान खान पठान और सुलेमान खान पठान भी अपने पापा की तरह शेफ के साथ खड़े होकर अंडे तवे पर तोड़ते हैं।
भारत की लीड्स टेस्ट में हार पर भी बोले थे इरफान पठान
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। इस मैच को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत लिया। भारतीय टीम आसानी से यह मुकाबला जीत सकती थी। लेकिन भारत ने मैच के दौरन कुछ गलतियां की, जो उन्हें काफी भारी पड़ी। इरफान पठान ने एक्स पर ट्वीट करते हुए भारत के हारने के बाद लिखा, ‘टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतने के कई मौके थे, लेकिन उन 5 दिनों में वे सभी मौके उन्होंने गवा दिए। इंग्लैंड ने पीछे से आकर शानदार जीत दर्ज की।’40 साल के इरफान पठान ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 1105 रन और 100 विकेट हैं। वनडे में 1544 रन और 173 विकेट हैं जबकि टी20 में 172 रन और 28 विकेट हैं।