Spread the love

जॉन अब्राहम की ‘द डिप्‍लोमैट’ बॉक्‍स ऑफिस पर बेदम साबित हुई है। ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने जरूर उम्‍मीदें जगाई थीं। लेकिन फिर निराश करने वाले वीकेंड और अब वीकडेज में यह पस्‍त दिख रही है। बॉक्‍स ऑफिस पर पॉलिटिकल-थ्र‍िलर के सामने 33 दिन पुरानी ‘छावा’ है। विक्‍की कौशल की फिल्‍म की कमाई भी सोमवार से बुरी तरह गिरी है। लेकिन फिर भी यह ‘द डिप्‍लोमैट’ से कहीं बेहतर कारोबार कर रही है।

साल 2025 मे अब तक ‘छावा’ और ‘स्‍काई फोर्स’ के अलावा कोई भी फिल्‍म दमदार कमाई नहीं कर सकी है। यही हाल, साउथ की फिल्‍मों का भी है। राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ भी हिंदी वर्जन में बुरी तरह पस्‍त हुई। ‘द डिप्‍लोमैट’ के हाल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को रिलीज के 5वें दिन इसके शोज में औसतन 100 में से करीब 92 कुर्सियां खाली नजर आईं।

‘द डिप्‍लोमैट’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

Sacnilk के मुताबिक, ‘द डिप्लोमैट’ ने 5वें दिन 1.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले सोमवार को इसने 1.50 करोड़ का बिजनस किया था। पांच दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म 16.20 करोड़ रुपये ही कमा सकी है। जबकि इसका बजट 50 करोड़ रुपये है।

2025 की टॉप-10 लिस्‍ट में हुई ‘द ड‍िप्‍लोमैट’ की एंट्री

हालांकि, दिलचस्‍प बात ये है कि जॉन अब्राहम की ‘द डिप्‍लोमैट’ ने इतनी कम कमाई के बावजूद, 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 हिंदी फिल्मों में जगह बना ली है। इसने हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ को इस लिस्‍ट से बाहर कर दिया है। यह फिल्‍म जिस थकी हुई रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उम्‍मीद यही है कि 30 मार्च को सलमान खान की ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले यह कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ री-रिलीज की कमाई को पछाड़ देगी।

‘द डिप्‍लोमैट’ वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

श‍िवम नायर के डायरेक्‍शन में बनी ‘द डिप्‍लोमैट’ का विदेशों में भी हाल बेहाल है। इसने पांच दिनों में विदेशों में सिर्फ 4 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। जबकि देश और विदेश मिलाकर फिल्‍म का वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन महज 23 करोड़ रुपये है।