नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आम लोगों को फिर से खुशखबरी दे सकता है। दरअसल, रिजर्व बैंक जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। रॉयटर्स के मुताबिक अर्थशास्त्रियों के एक सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे के अनुसार, रिजर्व बैंक अप्रैल में होने वाली बैठक में ब्याज दरें घटा सकता है। इसके बाद अगस्त में भी एक बार और कटौती हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह सबसे छोटा ब्याज दर में कटौती का चक्र होगा।
क्यों होगी ब्याज दरों में कटौती?
फरवरी में भारत में महंगाई दर घटकर 3.61% हो गई है। यह पिछले सात महीनों में सबसे कम है। अर्थव्यवस्था के इस वित्त वर्ष में 6.4% की दर से बढ़ने का अनुमान है। यह पिछले चार सालों में सबसे कम है। इसलिए रिजर्व बैंक के पास ब्याज दरें घटाने का मौका है।
75 बेसिस पॉइंट की होगी कुल कटौती
अगले साल की पहली छमाही तक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। इस पूरे चक्र में कुल 75 बेसिस पॉइंट्स की कटौती होगी। इस तरह यह 2000 के दशक की शुरुआत के बाद से सबसे छोटा ब्याज दर में कटौती का चक्र होगा। 2000 के दशक की शुरुआत में RBI ने रेपो रेट को अपनी मुख्य नीतिगत उपकरण के रूप में इस्तेमाल करना शुरू किया था।
हाल ही में कम हुई थीं ब्याज दरें
रिजर्व बैंक ने पिछले महीने 7 फरवरी को ब्याज दरों में कटौती की थी। केंद्रीय बैंक ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कमी की घोषणा की थी। इस कमी के साथ रेपो रेट 6.50% से घटकर 6.25% रह गई है। अप्रैल के बाद अगली 25 बेसिस अंकों की कटौती अगस्त में हो सकती है