Spread the love

सैंटियागो: चिली में एक नौकरीपेशा शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जो कहानी जैसा लगता है। इस शख्स के अकाउंट में कंपनी ने उसकी माहवार तनख्वाह से 330 गुना ज्यादा रकम भेज दी। अचानक इतनी बड़ी रकम खाते में देखकर इस शख्स को लालच आ गया और उसने कंपनी को पैसा वापस करने से इनकार कर दिया। ऐसे में मामला कोर्ट में पहुंच गया। दिलचस्प बात यह है कि उसे कानूनी लड़ाई में जीत मिली गई है। यानी कोर्ट ने इस शख्स को राशि अपने पास रखने की अनुमति दे दी है।

द मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला खाद्य कंपनी डैन कंसोर्सियो इंडस्ट्रियल डे एलिमेंटोस डे चिली का है। यह कर्मचारी कंपनी में कार्यालय सहायक के रूप में कार्यरत था। उसकी तीन साल पहले सैलरी प्रति माह 386 पाउंड (46162 रुपए) थी। मई 2022 में कंपनी ने उसे सैलरी ट्रांसफर की तो पेरोल में तकनीकी खराबी के चलते उसके खाते में 127,000 पाउंड (1,51,88311 रुपए) चले गए।

कंपनी ने किया संपर्क

कंपनी ने ज्यादा रकम ट्रांसफर होने पर अपने इस कर्मचारी से संपर्क किया। वह कथित तौर पर कंपनी को पैसे वापस करने के लिए सहमत हो गया। दो दिन तक वह पैसा वापस देने की बात करता रहा लेकिन तीसरे दिन उसने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देकर उसने कंपनी का फोन उठाना और जवाब देना बंद कर दिया। इस पर कंपनी ने फिर उस पर चोरी का आरोप लगाया और कोर्ट में मामला ले गई

कंपनी और कर्मचारी के बीच तीन साल तक कानूनी लड़ाई चलती रही। आखिरकार तीन साल बाद सैंटियागो की एक अदालत ने फैसला सुनाया कि यह घटना चोरी की नहीं थी। कोर्ट ने कहा कि कर्मचारी ने चोरी नहीं की है बल्कि यह अनधिकृत संग्रह (अनअथॉराइज्ड कलेक्शन) का केस है। कोर्ट ने इस मामले को आपराधिक मुकदमे के रूप में आगे बढ़ाने से इनकार करते हुए खारिज कर दिया
अदालत ने इस व्यक्ति को आपराधिक आरोपों से मुक्त कर दिया है। ऐसे में शख्स को पैसा अपने पास रखने की इजाजत मिल गई है। यह कंपनी के लिए बड़ा झटका है। हालांकि कंपनी ने दीवानी कार्यवाही के माध्यम से अपने पैसे वसूलने के प्रयास जारी रखने की बात कही है। कंपनी ने कहा है कि हम फैसले की समीक्षा के लिए हर संभव कानूनी कदम उठाएंगे। हम सभी कानूनी उपायों पर विचार करेंगे।