Spread the love

बालोद। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डीलोहरा विकासखण्ड के गैंजी तथा डौण्डी विकासखण्ड के चिखलाकसा, कोटागांव, भर्रीटोला एवं घोटिया धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने दस्तावेजों का अवलोकन कर अब तक खरीदे गए धान की मात्रा, ग्रामवार औसत पैदावार और रकबा समर्पण की स्थिति की बारीकी से जांच की। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि केवल वास्तविक किसानों का वास्तविक धान ही शत-प्रतिशत खरीदा जाए तथा किसी भी स्थिति में कोचियों व व्यापारियों से अवैध खरीदी न हो।

चिखलाकसा केंद्र में धान बोरों की तौल कराए जाने पर निर्धारित 40 किलो 680 ग्राम से अधिक वजन पाए जाने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई और समिति प्रबंधक भगवान सिंह ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।गैंजी केंद्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से संवाद किया और रकबा समर्पण के नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। एक किसान के घर में रखे अतिरिक्त धान के भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारियों की टीम भेजने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने नमी मापक यंत्र से धान की गुणवत्ता जांच, डबल टोकन पर सत्यापन तथा प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।