Spread the love

बॉक्‍स ऑफिस पर रविवार को जहां एक ओर तेजा सज्‍जा की ‘मिराई’ ने धमाकेदार कमाई की है, वहीं डेढ़ हफ्ते पुरानी ‘द बंगाल फाइल्‍स’ की कमाई में भी उछाल आया है। टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की ‘बागी 4’ के बिजनस में बहुत इजाफा नहीं हुआ है, लेकिन यह करोड़ में कारोबार करने में सफल रही है। जबकि 17वें दिन रविवार की छुट्टी के बावजूद सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और जान्‍हवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ लाखों में ही सिमटकर रह गई। खास बात यह है कि ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्‍स’ ने रविवार को जितना कमाया, उनकी कमाई के जोड़ से भी अध‍िक कलेक्‍शन तेलुगू में बनी ‘मिराई’ ने अकेले हिंदी वर्जन में की है।

रविवार को तेजा सज्‍जा, रितिका नायक, मांचु मनोज और श्र‍िया सरन स्‍टारर ‘मिराई’ ने चार भाषाओं को मिलाकर देश में 16.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें से हिंदी वर्जन में 3.40 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। जबकि ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्‍स’ रविवार को मिलकर 3.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी हैं। 60 करोड़ के बजट में बनी ‘मिराई’ ने पहले वीकेंड में शानदार 44.25 करोड़ रुपये का नेट बिजनस कर लिया है।

‘द बंगाल फाइल्‍स’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 10

sacnilk के मुताबिक, विवेक अग्‍न‍िहोत्री के डायरेक्‍शन में बनी ‘द बंगाल फाइल्‍स’ ने अपने दूसरे रविवार को 1.10 करोड़ रुपये कमाए हैं। एक दिन पहले शन‍िवार को इसने 1.15 करोड़ कमाए थे। जबकि उससे शुक्रवार को यह 60 लाख रुपये ही कमा पाई थी। पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ कमाने वाली इस विवादित फिल्‍म की कमाई अब 10 दिनों में 14.10 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, इस फिल्‍म का फ्लॉप होना तय है, कयोंकि इसका बजट 50 करोड़ रुपये है और अब आगे वीकडेज में एक बार से इसकी कमाई लाखों में पहुंचने वाली है।

‘बागी 4’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 10

दूसरी ओर, रविवार ने ‘बागी 4’ के चेहरे पर हल्‍की मुस्‍कान जरूर बिखेरी है, लेकिन ए. हर्ष के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का दर्द अध‍िक बड़ा है। टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा स्‍टारर ‘बागी 4’ का बजट 80 करोड़ रुपये है। लेकिन 10 दिनों में यह देश में 49.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन ही कर पाई है। अपने दूसरे रविवार को इसने 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

‘परम सुंदरी’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 17

अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी ‘परम सुंदरी’ अब बॉक्‍स ऑफिस पर रेंग रही है। 17 दिनों में इसने देश में 50.22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और जान्‍हवी कपूर की फिल्‍म वीकेंड का बहुत फायदा नहीं उठा पाई है। रविवार को इसने देश में 62 लाख रुपये का कारोबार किया है। एक दिन पहले शनिवार को 55 लाख रुपये और शुक्रवार को 30 लाख रुपये की कमाई हुई थी। फिल्‍म का बजट 60 करोड़ रुपये है। इसे एवरेज फिल्‍म बनने के लिए अभी भी कम से कम 10 करोड़ रुपये की कमाई और करनी होगी।