Spread the love

बॉक्‍स ऑफिस पर विवेक अग्‍न‍िहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्‍स’ को बड़ा झटका लगा है। पहले से ही कम कमाई का दंश झेल रही इस पॉलिटिकल ड्रामा की कमाई 8वें दिन लाखों में पहुंच गई है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की ‘बागी 4’ की कमाई भी गिरी है, लेकिन इसने करोड़ में कमाई कर अपनी इज्‍जत बचा ली है। जबकि सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और जान्‍हवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ का हाल बेहाल है। मैडॉक फिल्‍म्‍स की इस रोमांटिक ड्रामा की नैया अब डूबती हुई नजर आ रही है।

शुक्रवार को सिनेमाघरों में 6 नई फिल्‍में रिलीज हुई हैं। इनमें तेजा सज्‍जा की ’मिराई’ ने ओपनिंग डे पर सबसे अध‍िक 12.00 करोड़ का कारोबार किया है। जबकि ‘एक चतुर नार’ (50 लाख रुपये), ‘लव इन वियतमान’ (6 लाख रुपये), ‘जुगनुमा’ (5 लाख रुपये), ‘मन्‍नू क्‍या करेगा’ (45 लाख रुपये) और ‘हीर एक्‍सप्रेस’ ने भी महज 50 लाख रुपये कमाए हैं। इन नई फिल्‍मों के आने से ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्‍स’ और ‘परम सुंदरी’ की स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या जरूर कम हुई हैं, लेकिन यह भी सच है कि ये तीनों फिल्‍मों को पहले ही दर्शकों ने खारिज कर दिया है। ऐसे में कमाई में गिरावट का नई रिलीज फिल्‍मों से बहुत वास्‍ता नहीं है।

‘द बंगाल फाइल्‍स’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 8

sacnilk के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती, पल्‍लवी जोशी, दर्शन कुमार और अनुपम खेर स्‍टारर ‘द बंगाल फाइल्‍स’ ने दूसरे शुक्रवार को महज 67 लाख रुपये का कारोबार किया है। नोआखाली दंगे पर बनी इस विवादित फिल्‍म पहले दिन से ही कम कमाई कर रही है। हालांकि, बीते 7 दिनों तक यह करोड़ में कारोबार कर रही थी। लेकिन 8वें दिन यह अब लाखों में समिट गई है। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म ने आठ दिनों में देश में 11.92 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्‍शन किया है

‘बागी 4’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 8

दूसरी ओर, ए. हर्ष के डायरेक्‍शन में बनी एक्‍शन-ड्रामा ‘बागी 4’ भी रिलीज के दूसरे दिन से ही हिचकोले खा रही है। हर दिन इसकी कमाई गिरती जा रही है और यही दूसरे शुक्रवार को भी हुआ है। 8वें दिन इसने 1.26 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। जबकि ए‍क दिन पहले गुरुवार को 2.10 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। 80 करोड़ के बजट में बनी ‘बागी 4’ ने आठ दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर जहां 45.76 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, वहीं वर्ल्‍डवाइड 65.25 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है।

दर्शकों के नेगेटिव रिव्‍यूज, ‘एनिमल’ की सस्‍ती कॉपी के टैग ने डुबोया

‘बागी 4’ ने यकीनन निराश किया है। एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी की इस चौथी किस्‍त ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन अगले ही दिन कमाई बढ़ने की बजाय घटकर 9.25 करोड़ रुपये हो गई थी। फिल्‍म को दर्शकों ने ‘एनिमल’ की सस्‍ती कॉपी का टैग दिया है। जबकि कहानी के मोर्चे पर भी यह फ्रेंचाइज की पिछली फिल्‍मों के मुकाबले फीकी है। दर्शकों के नेगेटिव रिव्‍यूज ने ‘बागी 4’ की कमाई पर बुरा असर डाला। फिल्‍म में हरनाज संधू के डांस नंबर को भी दीपिका पादुकोण के ‘बेशरम रंग’ का सस्‍ता वर्जन ही माना गया है।

‘परम सुंदरी’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 15

इन सब के बीच, तुषार जलोटा की ‘परम सुंदरी‘ भी बुरी तरह असफल साबित हुई है। 60 करोड़ के बजट में बनी सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और जान्‍हवी कपूर की इस रोमांटिक ड्रामा ने 15 दिनों में 49.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। तीसरे शुक्रवार को 15वें दिन इसने सिर्फ 30 लाख रुपये कमाए हैं। हालांकि, इस फिल्‍म के पास अभी भी औसत कहलाने का मौका है। लेकिन उसके लिए इसे कम से कम 11 करोड़ रुपये की कमाई और करनी होगी।